बीएसए की अध्यक्षता में हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की ओरिएंटेशन बैठक

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Orientation meeting of Anganwadi workers was held under the chairmanship of BSA IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। रजापुर ब्लॉक में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को आरटीई योजना से संबंधित ओरिएंटेशन बैठक में बुलाया गया। प्रोग्राम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर और जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को आरटीई योजना के बारे में जानकारी दी। आरटीई योजना के प्रचार प्रसार के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को हैंड पंपलेट और पोस्टर भी दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोई अभिभावक अपने ग्राम पंचायत में स्थित निजी स्कूलों में आरटीई योजना में अपने बच्चे को निःशुल्क दाखिला करा सकता हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने बताया कि गांव के लोगों को अधिक जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे वह अपने बच्चे को निजी स्कूलों में दाखिला कराने के आवश्यक अभिलेख तैयार करवा लें। सूच्य है कि इस साल आरटीई योजना के फॉर्म जनवरी माह के अंत में शुरू होनी है।

Share This Article
Leave a comment