गाजियाबाद (शिखर समाचार)। जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। उन्होंने मौके पर कहा कि हर शिकायत का समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाएं। इस दौरान 40 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम अजीत सिंह, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस: 19 शिकायतों में से 3 का किया गया तुरंत निराकरण
एडीएम सिटी विकास कश्यप की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 3 शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम अरूण दीक्षित, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस: 73 शिकायतों में 2 का निस्तारण, तीनों तहसीलों में कुल 154 शिकायतें प्राप्त
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/soybean-crop-damaged-in-raisen/
आईएएस दीपक ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी की अध्यक्षता में लोनी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 154 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया।