ऑपरेशन लंगड़ा : शालीमार गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्त किए गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Operation Langda: Shalimar Garden Police Arrest Two Suspects in Encounter, One Sustains Leg Injury IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्त जोगिंदर बली और कृष्णा को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में जोगिंदर को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर 1 पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस,1 जिंदा कारतूस और 1 मोटर साइकिल बरामद की। अतुल कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत क्षेत्र में डीएवी कट पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार लोहिया पार्क की तरफ से आते हुए दिखाई दिए।

बीएसएनएल ऑफिस गली में हुई पुलिस-लुटेरों की भयंकर मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-over-2100-children-in-ghaziabad-denied-admission-under-rte-act-due-to-department-negligence-201756562347658.html

पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो अपनी मोटर साइकिल को तेजी से बीएसएनएल ऑफिस वाली गली की तरफ मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे व्यक्तियों का पीछा किया तो मोटर साइकिल पर तेजी से भाग रहे बदमाशों ने पुलिस टीम को पीछे आते देख अपनी मोटर साइकिल को तेजी से भगाने लगे और बारिश का पानी भरे होने के कारण बीएसएनएल ऑफिस वाली गली में कूड़े के ढेर के आगे फिसल कर गिर गए। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखकर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया, जिसमें भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने पकड़े दो बदमाश, जोगिंदर बली पर दर्ज हैं 30 से अधिक आपराधिक मामले

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-corporation-will-build-a-sports/

वहीं पुलिस ने मौके पर ही दूसरा बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान कल्लू उर्फ कृष्ण और घायल बदमाश की पहचान जोगिंदर बली के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जोगिन्दर बली के खिलाफ गाजियाबाद, बागपत व विभिन्न जनपदो में लूट, स्नैचिंग, चोरी आदि से सम्बन्धित 30 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है और उसका अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इसके अलावा कल्लू उर्फ कृष्ण के खिलाफ 2 मुकदमे पंजीकृत है।

Share This Article
Leave a comment