ऑपरेशन लंगड़ा : विजयनगर में हुई लूट के 3 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Operation Langda: Police Arrest 3 Robbery Accused in Vijay Nagar Encounter IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना विजयनगर पुलिस और स्वाट टीम नगर जोन ने बीती 10-11 सितम्बर की रात्रि में हुई लूटा का खुलासा करते हुए 3 लुटेरे राजा, दीपक और वंश को आमने-सामने की मुठभेड़ में हिंडन नदी पुस्ता से गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में तीनों के पैर में गोली लगी और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर 1 चोरी की स्कूटी, 3 तमंचे, 1 फरसा, मोबाइल, 19 हजार 500 रुपए नगद सहित अन्य सामान बरामद किया। एसीपी रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हिंडन नदी पुस्ता के पास तीन संदिग्ध अपराधियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची।

पुलिस कार्रवाई में तीन लुटेरे घायल गिरफ्तार, संगठित गिरोह का पर्दाफाश

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-newspaper-distributors-meet-minister-to-address-issues-in-ghaziabad-201757770515015.html

पुलिस को देखते ही तीनों वहां से भागने लगे और जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों के पैर में गोली लगी। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनके पास से लूट का माल और लूट करने के उपकरण भी बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि इन तीनों ने ही विजयनगर क्षेत्र के आईपीएम कॉलेज के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे। इनमें से राजा पर 23, दीपक पर 6 और वंश पर 1 आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इन तीनों के अन्य आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन तीनों का एक संगठित गिरोह है और हथियार के बल पर वह तीनों मिलकर दिल्ली एनसीआर में रहागिरो के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते है।

WhatsApp Image 2025 09 13 at 8.51.34 PM
Share This Article
Leave a comment