ऑपरेशन लंगड़ा : मुठभेड़ में एक लुटेरों को इंदिरापुरम पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Operation Langda: In an encounter, Indirapuram police arrested a robber who was shot in the leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन जोन और थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ में एक अभियुक्त समीर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में समीर को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस और चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन जोन और थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम वसुन्धरा सेक्टर 1 टी प्वाइंट पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान हिंडन पुल की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार युवक नही रुका और मोटर साइकिल सैक्टर 2 ए ग्राउन्ड की तरफ मोड दी। ग्राउंड में आगे रास्ता नहीं होने के कारण मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल का सन्तुलन बिगड गया और मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल, लूट और चोरी की वारदातों में शामिल समीर गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-cyber-police-arrests-fraudster-in-9-crore-online-trading-scam-24065913.html

मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने पकडने का प्रयास किया गया तो उस व्यक्ति ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया गया, जिससे बदमाश समीर उर्फ कालू पुत्र मौहम्मद जाविर उर्फ मौहम्मद जावेद निवासी वर्तमान पता- म0नं0-142 विक्रम एन्कलेव शालीमार गार्डन गाजियाबाद स्थाई पता- डी- 1045 जेजे कालोनी बवाना दिल्ली उम्र करीब 22 वर्ष के पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि समीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके खिलाफ लगभग डेट दर्जन मुकदमे लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल, चैन व बैग आदि लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों में बेच देता है और उन पैसों को अपने शौक मौज में खर्च कर देता है।

WhatsApp Image 2025 09 30 at 9.07.12 PM
Share This Article
Leave a comment