Operation Langda : क्रॉसिंग पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्त किए गिरफ्तार, एक को लगी गोली

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Operation Langda: In an encounter IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने आमने सामने की मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्त रिजवान और मुस्तकीम को गिरफ्तार करने के दावा किया है। मुठभेड़ में रिजवान के पैर में गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 34 हजार रूपये कैश एवं एक सफेद धातु का कड़ा बरामद किया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि चिपियाना अंडरपास के नीचे बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति एक घटना को अंजाम देने जा रहे है।

एबीईएस कॉलेज के सामने पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोका, तेज गति से भागने के प्रयास में कीचड़ में फिसली बाइक

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-man-arrested-for-inflammatory-social-media-post-24010686.html

एबीईएस कॉलेज के सामने तत्काल एक टीम चेकिंग के लिए लगाई गई। पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवार व्यक्तियों को आता देख रुकने का इशारा किया तो उनके द्वारा रुकने की बजाय अपनी बाइक को तेज गति से भगाते हुए एबीईएस की तरफ मोड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि जब एबीईएस के सामने उनके द्वारा देखा गया कि एक और पुलिस टीम खड़ी है तो उन्होंने एबीएस की साइट से जो कच्चा रास्ता जा रहा है, उस पर अपनी बाइक मोड ली और भागने की कोशिश की। बारिश का मौसम होने के कारण और कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई।

पुलिस पर फायरिंग करने वाले अपराधी वकील उर्फ रिजवान घायल, साथी मुस्तकीम गिरफ्तार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pro-volleyball-league-on-the-sixth-day/

पुलिस टीम को आता हुआ देखकर उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ हेतु अपने बचाव में गोली चलाई तो उसमें से एक व्यक्ति वकील उर्फ रिजवान के पैर में गोली लग गई। पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि इनके विरुद्ध एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है और यह काफी शातिर किस्म के अपराधी है। रिजवान के दूसरा साथी मुस्तकीम को भी मौके से ही गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस एक चोरी की मोटरसाइकिल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 34 हजार रूपये कैश एवं एक सफेद धातु का कड़ा बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएससी पहुंचा दिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment