गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में 1 अभियुक्त सुहेब को गिरफ्तार करने का दावा किया। मुठभेड़ के दौरान लूट, छीनेती जैसी घटना करने वाले सुहेब को गोली लगी। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज इस समय जारी है। पुलिस ने सुहेब की निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस व चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद की। खास बात यह है कि सुहेब के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुई स्नैचिंग व लूट की घटनाओं के अनावरण एवं अपराध की रोकथाम हेतु कनावनी पुलिया पर चेंकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान हिण्डन बैराज की तरफ आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार युवक नही रुका तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया और फिसल गया। मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को पकडने का प्रयास किया गया तो उस व्यक्ति ने अंटी से तमंचा निकालकर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी सुहेब की जवाबी फायरिंग में घायल, चोरी-छिनैती और गैंगस्टर एक्ट में है नामजद
पुलिस पार्टी ने अपना बचाव करते हुये जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुहेब उर्फ सुहेल के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में लूट, छिनैती, स्नेचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह मोटर साइकिल कविनगर क्षेत्र से कुछ दिन पहले चोरी की थी। चोरी की मोटरसाइकिल से गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में रहागिरों से मोबइल व चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता। चोरी के मोबाइल को दिल्ली में सस्ते दामों में बेच देता था और उन पैसों से अपने शौक पूरे करता था।
