बिजनौर (शिखर समाचार) गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद बिजनौर की गौशाला में धार्मिक उल्लास और आस्था के वातावरण में गौपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदर्शनी मैदान स्थित गौशाला में पालिकाध्यक्ष इंदिरा सिंह ने अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, सभासदों और अधिकारियों के साथ पहुंचकर विधिवत रूप से गायों की पूजा अर्चना की। पूजा उपरांत सभी ने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया तथा नगर में सुख, शांति और खुशहाली की कामना की।
गोपाष्टमी पर गौसेवा की गूंज: श्रद्धा, स्वच्छता और संस्कारों का संगम
गौशाला परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं और नगर पालिका कर्मचारियों की चहल-पहल दिखाई दी। पूरे परिसर को साफ-सुथरा कर फूल-मालाओं से सजाया गया था। पूजा के दौरान इंदिरा सिंह ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ा हुआ है, जो गौसेवा और करुणा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गाय न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय है बल्कि पर्यावरण और कृषि के लिए भी अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा गौशाला में रखी सभी गायों की उचित देखभाल, चारा और स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था नियमित रूप से की जाती है ताकि कोई भी गौवंश उपेक्षित न रहे।
गोपाष्टमी पर गौसंवर्धन की पहल: स्वच्छता संग संवेदनशीलता का संदेश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/on-ramte-ram-road-the-municipal-commissioner/
अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला की विशेष सफाई कराई गई और गायों के लिए अतिरिक्त हरे चारे व गुड़ की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का लक्ष्य न केवल स्वच्छता बनाए रखना है बल्कि गौसंवर्धन और संरक्षण की दिशा में भी ठोस कदम उठाना है।

इस अवसर पर सभासद संजय बिश्नोई, अमित कुमार सिंह, अवर अभियंता सिविल यशवंत सिंह, अवर अभियंता जलकल गौरव शर्मा, सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी, विपिन देसाई और आशीष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गौमाता को नमन किया और नगर की शांति, समृद्धि और सौहार्द की प्रार्थना की।
