गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में नवरात्रि के पावन पर्व पर हॉस्टल के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित माता की चौकी ने एक भव्य और भक्तिपूर्ण माहौल का निर्माण किया। इस आयोजन का संचालन संस्थान की हॉस्टल समिति ने बड़े उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा के विधिपूर्वक पूजन से हुई, जिसमें संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) जसकिरण कौर और सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लेकर इसे और भी विशेष बना दिया।
भजन मंडली की भक्ति में रची शाम: माता की चौकी में श्रद्धा और आनंद का संगम
माता की चौकी में बुलायी गई भजन मंडली ने अपने मधुर भजनों और श्रद्धापूर्ण गीतों के माध्यम से उपस्थित सभी छात्रों और छात्राओं को भक्ति में डुबो दिया। हर किसी के चेहरे पर श्रद्धा और आनंद झलक रहा था, और सभी ने माँ भगवती के चरणों में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
इस कार्यक्रम का आकर्षण दुर्गा जी और सुदामा जी की झांकियों की प्रस्तुति रही, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, राधा-कृष्ण के जीवंत नृत्य ने वातावरण को और भी जीवंत और उत्साहपूर्ण बना दिया। इस भव्य आयोजन में करीब 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी भक्ति का उत्साह साझा किया।

कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल भक्ति और सांस्कृतिक रस से परिपूर्ण था, बल्कि छात्रों के बीच सामूहिकता, उत्साह और एकता की भावना को भी प्रबल करने वाला रहा।