राष्ट्रीय खेल दिवस पर 800 किमी साइकिल यात्रा का पराक्रमपूर्ण समापन, फिट इंडिया का संदेश गूंजा

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
On National Sports Day, an 800 km Cycling Journey Successfully Concludes, Echoing the Message of Fit India IMAGE CREDIT TO PIB

नई दिल्ली (शिखर समाचार) खेल और फिटनेस को आमजन की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) की अगुवाई में निकाली गई 800 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा रविवार को राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस यात्रा के समापन अवसर पर कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा भर नहीं बल्कि जीवन को स्वस्थ और संतुलित रखने का मार्ग है।

फिटनेस का संदेश लेकर निकली साइकिल यात्रा: प्रयागराज से शुरू होकर आठ दिन तक देशभर में Healthy India का संदेश फैला

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/80-mm-rain-in-ghaziabad-electricity-also-disrupted-135807290.html

यह साइकिल यात्रा 24 अगस्त को प्रयागराज से प्रारंभ हुई थी और आठ दिनों तक विभिन्न जिलों और नगरों में फिटनेस का संदेश पहुंचाते हुए आगे बढ़ती रही। यात्रा की खासियत यह रही कि यह केवल साइक्लिंग का अभियान न होकर फिट इंडिया स्वस्थ भारत का जीवंत उदाहरण बन गई। प्रयागराज से शुरुआत के वक्त 1000 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिनकी ऊर्जा और जोश ने पूरे वातावरण को प्रेरणा से भर दिया।

रास्ते में हर पड़ाव पर इस यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। फतेहपुर में स्थानीय सांसदों और जनप्रतिनिधियों ने दल का अभिनंदन किया, जहां करीब 2000 लोगों ने सक्रिय भागीदारी की। कानपुर में जिला ओलंपिक संघ और पेफी के कार्यकर्ताओं ने दल को सम्मानित किया। ओरई में एनसीसी कैडेट्स और आर्मी अधिकारियों का उत्साह देखने लायक था। झांसी में यात्रा दल की मुलाकात मेजर ध्यानचंद जी के परिवार से हुई, जिसने अभियान में भावनात्मक रंग भर दिया। ग्वालियर में सांसद भारत सिंह कुशवाहा और राज्य मंत्री के सलाहकार पंकज मिश्रा ने स्वागत कर फिटनेस परक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

दिल्ली में समापन समारोह: ‘संडे ऑन साइकिल’ के साथ फिट इंडिया मूवमेंट का जोरदार प्रदर्शन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/golden-era-of-jamia-millia-islamia/

यात्रा का अंतिम पड़ाव दिल्ली रहा, जहां इसे लोकप्रिय फिटनेस आयोजन संडे ऑन साइकिल के साथ जोड़ा गया। भारतीय खेल प्राधिकरण और फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित इस समापन समारोह ने पूरे अभियान को जन आंदोलन का रूप दे दिया। दिल्ली की सड़कों पर सैकड़ों साइकिल प्रेमी शामिल हुए और फिटनेस के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखते हैं। खेलों और फिटनेस अभियानों का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को मजबूत करना है। फिट इंडिया मूवमेंट इसी सोच का विस्तार है, जो हर नागरिक को सक्रिय जीवन की प्रेरणा देता है।

फिटनेस यात्रा के समापन पर हुआ भव्य कार्यक्रम, खेल जगत के दिग्गजों ने दी प्रेरणा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/father-brutally-killed-on-sons-contract/

समापन अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव, फिट इंडिया मूवमेंट के निदेशक नदीम धर, पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन और ब्रह्माकुमारीज स्पोर्ट्स विंग के डॉ. जगबीर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

यह आठ दिवसीय 800 किलोमीटर की यात्रा न केवल प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनी बल्कि देशभर में यह संदेश भी दे गई कि खेल और फिटनेस सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं, बल्कि स्वस्थ और जागरूक समाज की पहचान हैं।

WhatsApp Image 2025 08 31 at 7.40.33 PM
Share This Article
Leave a comment