गोवर्धन पूजा पर नगर आयुक्त ने नंदी पार्क गौशाला में किया भव्य आयोजन, गोवंशों को खिलाया हरा चारा और गुड़

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
On Govardhan Puja, the Municipal Commissioner organized a grand event at Nandi Park Gaushala, feeding the cattle green fodder and jaggery IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार) नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर नंदी पार्क गौशाला पहुंचकर गोवर्धन और गौ माता की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान नगर आयुक्त ने गौ माता को माला और लाल चुनरी अर्पित की, जबकि हरा चारा और गुड़ गोवंशों को खिलाकर पूजा स्थल पर उत्साह का माहौल बनाया। उपस्थित नागरिकों ने श्री कृष्ण भगवान की जय और गौ माता की जय के नारे लगाकर इस अवसर को और भी गौरवपूर्ण बनाया।

गोवर्धन पूजा में श्रद्धा और जागरूकता: नगर आयुक्त ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

ALSO READ:https://hindi.moneycontrol.com/india/massive-fire-broke-out-in-indirapuram-residential-building-in-ghaziabad-several-fires-vehicles-reached-the-spot-article-2230962.html

नगर आयुक्त ने गौशाला की कर्मचारियों के साथ मिलकर पूजा की खुशियाँ साझा की और सभी को गोवर्धन पूजा के महत्व तथा गोवंश के प्रति श्रद्धा भाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहें और गोबर का सही उपयोग करें। नगर आयुक्त ने कहा कि गोबर को नालियों में बहाना या खुले में गोवंश को छोड़ना न केवल हानिकारक है बल्कि शहर के सफाई और पर्यावरण संतुलन के लिए भी खतरा है। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ शहर बनाने का संदेश भी दिया।

नगर आयुक्त ने बताया कि गोवंश केवल दूध देने वाला स्रोत नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाता है। नंदी पार्क गौशाला से प्राप्त गोबर का उपयोग कई पर्यावरण हितकारी कार्यों में किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है।

गोशाला में प्रेम और संरक्षण की मिसाल: 1865 गोवंश की देखभाल में जुटा समुदाय

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/respect-at-the-diwali-milan-ceremony/

उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया कि नंदी पार्क गौशाला में कुल 1865 गोवंश हैं, जिनका पूरी तरह से विभागीय निगरानी में पालन-पोषण किया जा रहा है। श्रद्धालु नियमित रूप से गौशाला आकर हरा चारा खिलाते हैं और गोवर्धन पूजा के मौके पर लगभग 200 से अधिक परिवारों ने यहां आकर पूजा अर्चना की और पर्यावरण में गोवंश के महत्व को समझा।

गाजियाबाद नगर निगम हर साल नंदी पार्क गौशाला में गोवर्धन पूजा को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित करता है। इस बार भी शहरवासियों की भागीदारी और उत्साह विशेष रूप से प्रशंसनीय रहा। नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण और गोवंश कल्याण के लिए सक्रिय पहल करें।

WhatsApp Image 2025 10 22 at 9.16.49 PM
Share This Article
Leave a comment