गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना निवाड़ी पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने बीती 8 अगस्त को ओला कार वेगनआर लूट का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्त अभय, आदित्य और कुणाल को गिरफ्तार करने के दावा किया है। पुलिस ने अभय को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया और उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने अभय को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा पुलिस ने आदित्य व कुणाल को कांबिंग में गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में फायरिंग के बाद अभय गिरफ्तार, साथी फरार
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/decorated-a-government-school-with-her-salary/
पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर लूटी हुई कार, लूटे गए 2 मोबाइल, 1 किचन चाकू, 1 अवैध तमंचा, 2 चाकू और 3500 रुपए नगद बरामद किए। संवाददाता सम्मलेन में डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारीने बताया कि थाना निवाड़ी पर रिजवान ने अपने भाई जाकिर के साथ हुई कार लूट का मुकदमा लिखाया था। पुलिस लूटेरा को गिरफ्तार करने के लिए चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान अभय ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस ने मुठभेड़ में अभय को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दोनों साथी मौके से फरार हो गए थे।
अभय, आदित्य और कुणाल गिरफ्तार
दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने लगातार कांबिंग जारी रखी, इसके बाद आदित्य और कुणाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभय ने अपहरण करने के लिए इन दोनों के साथ मिलकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अभय कविनगर में अनिल कुमार गर्ग की कोठी पर नौकरी करता था। अनिल कुमार की गाड़ी चोरी कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज का गाड़ी को बरामद कर लिया था। अभय अनिल कुमार से बदला लेना चाहता था इसलिए उसने ओला कार बुक की थी। ओला कार को लूटने के बाद अनिल कुमार का अपहरण करना था लेकिन अपहरण का प्लान असफल हो गया। गाड़ी को छुपाने के लिए वह सभी मेरठ जा रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।