कुख्यात गैंग के सदस्य को अंकुर विहार पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Notorious gang member arrested by Ankur Vihar police in encounter, shot in leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना अंकुर विहार क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश संजीत को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में संजीत के पैर में गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। संजीत के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है और पुलिस ने इसके पास से असलाह भी बरामद किया। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी और चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार ने कार को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया। पुलिस को जब कार चालक संदिग्ध लगा और पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर जाकर संदिग्ध की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार चालक कार से उतरकर भागने लगा लेकिन जब पुलिस ने उसका भागते हुए पीछा किया तो उसने अपने पास रखी हुई रिवाल्वर से पुलिस पर हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश संजीत को गोली लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। संजीत के पास से एक रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखे कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में संजीत ने बताया कि बीते दिनों ट्रॉनिका सिटी में उसके द्वारा एक घटना को अंजाम दिया गया था और तभी से पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई थी।

Share This Article
Leave a comment