नोएडा (शिखर समाचार)।
सावन के पहले सोमवार को नोएडा शिवमय नजर आया। शहर के मंदिरों में अलसुबह से भक्तों की कतारें लगी रहीं और जय भोलेनाथ के गगनभेदी उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कहीं दूध और जल से अभिषेक हो रहा था तो कहीं रुद्रपाठ के साथ धूप-दीप की महक चारों ओर फैली हुई थी।
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जलाभिषेक और दर्शन को लगी लंबी कतारें
सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 का हनुमान मंदिर, सर्फाबाद का प्राचीन शिव मंदिर और वोड़ा महादेव धाम जैसे प्रमुख मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह आरती के साथ ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष बैरिकेडिंग की गई, जिससे श्रद्धालु अनुशासित ढंग से दर्शन कर सकें।
वोड़ा महादेव मंदिर के महंत ने बताया कि इस पावन दिन पर हरिद्वार, मथुरा और प्रयागराज से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक विधि से रुद्राभिषेक कराया। शुभ मुहूर्त में भोलेनाथ का पंचामृत स्नान कराया गया।
पूजा सामग्री से सजी दुकानें, सीसीटीवी और पुलिस तैनाती से भक्तों को मिला सुरक्षित माहौल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/green-belt-encroachment-action-in-sector-3-and-patwari/
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के बाहर बेलपत्र, प्रसाद और पूजा सामग्री की अस्थायी दुकानें लगाई गई थीं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र एडीसीपी सुमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और पुलिस टीमों ने मंदिरों के भीतर और बाहर पैनी नजर बनाए रखी।
सेक्टर-2 के लाल मंदिर, सेक्टर-12 का कलरिया बाबा मंदिर, सेक्टर-49 का पार्वती मंदिर हो या फिर सेक्टर-20 का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हर ओर शिवभक्तों की गूंज और भोले की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।
सावन के इस पहले सोमवार ने नोएडा को सचमुच शिव की नगरी में तब्दील कर दिया।