नोएडा (शिखर समाचार)। सेक्टर-115 में 16 अगस्त को पंपिंग स्टेशन की सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत के मामले में नोएडा प्राधिकरण प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अफसरों को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए।
नोएडा सीवर सफाई हादसे में दो मजदूरों की मौत: सुरक्षा लापरवाही पर अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
जांच में पाया गया कि सफाई के दौरान सुरक्षा उपकरणों और मास्क के बगैर मजदूरों को सीवर में उतारा गया, जिससे जहरीली गैस का असर होने पर दोनों की मौत हो गई। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्णा करुणेश ने जांच पूरी कर सोमवार को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें अवर अभियंता, प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक की लापरवाही साबित हुई।
नोएडा प्राधिकरण ने सुरक्षा लापरवाही पर अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की: अवर अभियंता को 3 माह सेवा मुक्त, प्रबंधक को नोटिस और प्रतिकूल प्रविष्टि
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/delhi-ncr-gets-a-new-development-route/
इस आधार पर सीईओ ने अवर अभियंता अनिल वर्मा (संविदा) को 3 माह के लिए सेवा मुक्त करने का आदेश दिया है। वहीं प्रबंधक पवन बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है और वरिष्ठ प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि जल एवं सीवर विभाग के महाप्रबंधक स्तर पर बार-बार ठेकेदारों को यह हिदायत दी जाती रही है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के किसी भी सफाईकर्मी को सीवर में न उतारा जाए। इसके बावजूद चेतावनी की अनदेखी की गई और नतीजा दो मजदूरों की जान चली गई। अब यह मामला ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत व लापरवाही का गंभीर उदाहरण बन गया है, जिस पर आगे और कड़ी कार्रवाई की संभावना है।
