NSEZ में बोलेरो सवार गिरोह से Noida Police की भिड़ंत, एक बदमाश घायल, दो और दबोचे गए

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Noida Police Clash with Bolero Gang in NSEZ: One Criminal Injured, Two Arrested IMAGE CREDIT TO POLICE

नोएडा (शिखर समाचार)। Noida फेस-2 थाना पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात एनएसईजेड तिराहे पर रोमांचक मुठभेड़ देखने को मिली। बोलेरो पिकअप सवार तीन अपराधी पुलिस की चेकिंग से बचने को गाड़ी दौड़ाकर फरार हुए, लेकिन पुलिस के सूझबूझ और तेजी से की गई घेराबंदी ने उनकी चालाकी पर पानी फेर दिया।

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो साथी कॉम्बिंग में गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-clash-in-jalalabad-over-petty-issue-15-booked-23987932.html

करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जब बदमाश खुद को फंसता देखे तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत दबोच लिया गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

घायल बदमाश की पहचान बबलू उर्फ अजय (24), निवासी भंगेल फेस-2 के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा बरामद किया है। वहीं, उसके फरार दो साथियों जाहर (32) और इब्राहिम (20) दोनों निवासी भंगेल को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

चोरी का माल बरामद, गिरोह का पर्दाफाश: निर्माण साइटों को बनाते थे निशाना

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/new-team-of-iia-youth-wing-welcomed/

तीनों के पास से बोलेरो पिकअप, 22 चोरी किए गए प्रोप जैक सैंटरिंग पाइप और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे निर्माणाधीन इमारतों से पाइप, सरिया और अन्य कीमती सामान चुराने के लिए साइटों को निशाना बनाते थे।

पुलिस अब तीनों की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है। इनके खिलाफ पुराने मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही इनका डाटा अन्य जिलों और राज्यों की पुलिस के साथ साझा किया जा रहा है ताकि अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों की कड़ियां जुड़ सकें। Noida पुलिस की तत्परता और सजगता से एक सक्रिय चोर गिरोह सलाखों के पीछे पहुंचा है।

Share This Article
Leave a comment