ऑटो में छूट गया महिला का दस्तावेजों व नगदी से भरा बैग, Vigilance of Noida Police and agility of Cyber Team की फुर्ती से कुछ ही घंटों में मिला वापस

राष्ट्रीय शिखर
3 Min Read
Vigilance of Noida Police and agility of Cyber Team

नोएडा (राष्ट्रीय शिखर)
शहर की भागदौड़ और अनगिनत आवाजाही के बीच जब किसी आम नागरिक की परेशानी को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पुलिस कदम बढ़ाती है, तो भरोसे का एक नया चेहरा सामने आता है। ऐसा ही वाकया तब सामने आया, जब नोएडा की एक महिला का बैग सफर के दौरान ऑटो में छूट गया जिसमें ना सिर्फ नगदी और एटीएम कार्ड थे, बल्कि कई अहम दस्तावेज भी मौजूद थे। लेकिन इस बार किस्मत ने साथ दिया, क्योंकि नोएडा पुलिस ने ना सिर्फ इस शिकायत को गंभीरता से लिया, बल्कि तेजी से कार्रवाई करते हुए तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर कुछ ही घंटों में बैग ढूंढ़कर महिला को सौंप भी दिया।

सेक्टर-52 स्थित पिंक बूथ पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक नूरद्दीन को जानकारी दी

घटना सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के निकट की है, जहां महिला ऑटो से गौर सिटी की ओर रवाना हुई थीं। लेकिन जैसे ही वह अपने गंतव्य पर पहुंचीं, उन्हें पता चला कि उनका बैग ऑटो में रह गया है। घबराहट और चिंता के बीच महिला ने तुरंत सेक्टर-52 स्थित पिंक बूथ पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक नूरद्दीन को जानकारी दी और वह डिजिटल रसीद साझा की, जिसके जरिए उन्होंने ऑटो का किराया UPI से अदा किया था।

सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 की पुलिस हरकत में आई और बिना समय गंवाए साइबर हेल्पडेस्क को अलर्ट किया

महिला की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 की पुलिस हरकत में आई और बिना समय गंवाए साइबर हेल्पडेस्क को अलर्ट किया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र कुमार सिंह और आरक्षी अतुल कुमार ने उस डिजिटल भुगतान के आधार पर ऑटो चालक की शिनाख्त की और उस तक पहुंच बना ली। पूछताछ के दौरान चालक ने बैग की पुष्टि की, जिसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में पाया गया कि बैग में रखा हर सामान बिल्कुल सुरक्षित था।

पुलिस द्वारा महिला को जब उनका कीमती बैग सौंपा गयाhttps://rashtriyashikhar.com/welcome-industrial-development-minister/

पुलिस द्वारा महिला को जब उनका कीमती बैग सौंपा गया, तो उनकी आंखों में राहत और आभार दोनों साफ झलक रहे थे। स्वयं सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-3) ट्विंकल जैन ने बैग सौंपते हुए महिला को आश्वस्त किया कि नोएडा पुलिस हर परिस्थिति में नागरिकों की मदद के लिए तत्पर है। इस पूरी घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यदि तकनीक और इंसानी संवेदनशीलता साथ चलें, तो सुरक्षा और विश्वास की मिसालें रोज बनाई जा सकती हैं।

Share This Article
Leave a comment