सलारपुर खादर में अवैध निर्माण पर Noida Authority का बड़ा एक्शन, 39 को Notice, सात दिन की मोहलत

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Noida Authority cracks down on illegal builds in Salarpur Khadar; 39 notices given. IMAGE CREIT TO NOIDA AUTHORITY

नोएडा (शिखर समाचार)।
नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर खादर गांव की अर्जित और अधिसूचित जमीनों पर तेजी से फैलते अवैध निर्माणों पर सख्त रुख अपनाते हुए 39 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन और बने हुए ढांचों पर नोटिस चस्पा किए। लोगों को एक सप्ताह के भीतर अपने स्तर पर निर्माण हटाने और जवाब देने का अंतिम मौका दिया गया है। निर्धारित समयसीमा में जवाब नहीं देने या निर्माण न हटाने की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सीलिंग अथवा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण की संपत्ति पर अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने विरोध नियंत्रित किया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cyber-scam-from-noida-high-rises/

सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे स्थित खसरा संख्या 723, 724, 727 से लेकर 753 तक की भूमि प्राधिकरण की अर्जित संपत्ति है, जहां पर कुछ लोगों ने बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण खड़े कर लिए हैं। सूचना मिलने पर प्राधिकरण की ओर से निरीक्षण कर मौके पर सख्त कदम उठाया गया।

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और विरोध जताने लगे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर तैनात पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि संबंधित भूमि पर किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त पूरी तरह वर्जित है ताकि आम नागरिक किसी वित्तीय ठगी या नुकसान का शिकार न हो।

39 अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस, एक सप्ताह में गिराने या कानूनी कार्रवाई का अल्टीमेटम

ALSO READ:https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad/ghaziabad-news-friend-was-called-to-meet-three-other-came-9th-class-student-physical-abbused-2-arrested/articleshow/122515413.cms

जिन लोगों को नोटिसों जारी हुए हैं उनमें मोहम्मद अयूब, याकूब, सुनील शर्मा, राहुल शर्मा, सलीम, शमीम, एसए प्रमोटर्स से सुनील कुमार, प्रॉपर्टी अरीना इन्फ्राकॉन से आलोक कुमार, रिषिपाल, महर्षि आश्रम से राहुल भारद्वाज, एनर्जी बिल्डिंग सॉल्यूशन्स से विजय त्रिवेदी व संजीव त्रिपाठी, क्वालिस्टिक टेक्नोज से सुभाष भाटी, डालमिया लेटेक्स से अभिषेक जैन और विकास गोयल, नीदरलैंड इंडिया कम्युनिकेशन से जालम सिंह, ब्रेकथू इंटरप्राइजेज से सर्वेश मिश्रा, जयविंद, जुगल किशोर, रामकुमार, हरीश, हरिशचंद, मिंटू, रिंकू, राजेश, राहुल कसाना, स्टूडेंट इंटरनेशनल मेडिटेशन सोसाइटी से विनीत श्रीवास्तव, सिंहवाहिनी इन्फ्रा से जितेंद्र कुमार, सूरजभान, प्रदीप सिंह, गोपाल सागर इंफ्रा से हेरी बजाज, प्राइमस अल्टिमा से पवन जिंदल, अरीना प्रॉपर्टी से दोबारा आलोक कुमार, रामनाथ यादव, शेखर कुमार, कृष्ण कन्हैया, अंकित कुमार, आरिफ, शमीम मलिक, महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ से प्रमोद सिंह, अरशद अली, फैज अंसारी, एकता बिल्डर्स से निखिल कुमार।

प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है और अब सभी को एक सप्ताह में निर्माण गिराने या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने का विकल्प ही शेष है।

Share This Article
Leave a comment