नोएडा (शिखर समाचार)
हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में कब्जाधारियों की मनमानी पर अब प्राधिकरण की सख्ती साफ नजर आने लगी है। बुधवार को नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुस्ता मार्ग के भीतर बने पक्के निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया।
वर्क सर्किल-6 और सिंचाई विभाग ने अवैध निर्माण तोड़ा, 2000 वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त
यह अभियान वर्क सर्किल-6 और सिंचाई विभाग के सहयोग से चलाया गया, जिसमें खसरा नंबर 941, 931, 940, 935, 934 और 933 की जमीन पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया। यह सभी निर्माण पुस्ता से लगभग 15 मीटर अंदर तक फैले हुए थे, जहां पर करीब 2000 वर्गमीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
टीम को मौके पर पक्के निर्माण के अलावा फार्म हाउस में बनाए गए फर्श और अन्य कच्चे ढांचों को भी तोड़ना पड़ा। कुछ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी और समझाइश के बाद स्थिति शांत रही।
डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्त चेतावनी, निरंतर अभियान जारी रहेगा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/encounter-between-police-and-pickpocket-gang/
प्रशासन की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई कि डूब क्षेत्र में भविष्य में किसी भी तरह का निर्माण न किया जाए, वरना सख्त कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अनुसार यह क्षेत्र उनकी निगरानी में आता है और यहां किसी भी तरह की अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जा सकती।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह मंगलवार को भी सलारपुर खादर इलाके में 24 खसरा नंबरों पर बने 50 से अधिक अवैध भवनों को लेकर नोटिस जारी किया गया था। निर्माणकर्ताओं को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का समय दिया गया है, अन्यथा आगे बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी गई है। प्राधिकरण का कहना है कि डूब क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का यह अभियान अब लगातार चलेगा और किसी भी सूरत में अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।