Noida Authority’s strictness: यूनिटेक गोल्फ क्लब पर Fine of Rs 10 lakh, कचरा निस्तारण में लापरवाही भारी पड़ी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Noida Authority's strictness. IMAGE CREDIT TO NOIDA AUTHORITY

नोएडा (शिखर समाचार)। स्वच्छता को लेकर नोएडा प्राधिकरण का रुख सख्त होता जा रहा है। बल्क वेस्ट के निस्तारण में घोर लापरवाही बरतने पर यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब को प्राधिकरण ने 10 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोंक दिया है। साथ ही परिसर और सड़क किनारे फेंके गए कचरे को 24 घंटे के भीतर हटाने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि तय अवधि के भीतर व्यवस्था में सुधार न होने पर लीज शर्तों के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्राधिकरण की स्वच्छता टीम ने क्लब में अचानक निरीक्षण किया

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/earthquake-tremors-felt-in-delhi-ncr-haryana-ghaziabad-noida-earthquake-magnitude-101752243765091.html

प्राधिकरण की स्वच्छता टीम ने क्लब में अचानक निरीक्षण किया, जिसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान जीएम जनस्वास्थ्य एसपी सिंह, जनस्वास्थ्य अधिकारी इंदुप्रकाश सिंह और परियोजना अभियंता गौरव बंसल मौके पर मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि क्लब परिसर में बल्क वेस्ट के तहत उत्पन्न हो रहे कचरे को उचित रूप से न तो संग्रहित किया जा रहा है और न ही उसका पृथक्करण किया गया है। सूखा और गीला कचरा एक साथ फेंका जा रहा है और लीगेसी वेस्ट भी खुले में पड़ा हुआ मिला। इसके अतिरिक्त क्लब से जुड़े कर्मचारी सार्वजनिक सड़क पर भी कूड़ा डालते पाए गए, जिससे आसपास की साफ-सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था।

प्राधिकरण हर साल राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रतिभाग

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/save-education-movement-gained-momentum/

बता दें कि प्राधिकरण हर साल राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रतिभाग करता है और इसी क्रम में शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए कई बार हाउसिंग सोसायटियों, होटलों और रेस्तरां आदि के साथ बैठकें कर चुका है। उन्हें बल्क वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों की विस्तार से जानकारी भी दी जा चुकी है।

फिर भी नियमों की अनदेखी मिलने पर यूनिटेक क्लब को जिम्मेदार ठहराया गया है। अब देखना यह होगा कि क्लब प्रशासन चेतावनी के बाद सुधारात्मक कदम उठाता है या फिर प्राधिकरण को अगला कठोर कदम उठाना पड़ता है।

Share This Article
Leave a comment