IIA Youth Wing की नई टीम को मिला स्वागत, युवाओं के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
New Team of IIA Youth Wing Welcomed, Discusses Future Plans for Youth IMAGE CREDIT TO IIA

हापुड़ (शिखर समाचार)।
धीरखेड़ा स्थित सोसाइटी भवन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) हापुड़ चैप्टर की यूथ विंग की पहली कार्यकारिणी बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा ने की, जहां यूथ विंग के नवचयनित पदाधिकारियों कैप्टन वैभव गुप्ता, वाइस कैप्टन मुदित बंसल और कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।

युवा शक्ति को संवारने का मंच: उद्योग और जागरूकता के नए आयाम

ALSO READ:https://www.dnpindiahindi.in/business/ghaziabad-news-good-news-gda-is-offering-residential-and-commercial-plots-at-these-prime-locations-of-ghaziabad-know-the-last-date/607624/

बैठक के दौरान चेयरमैन पवन शर्मा ने यूथ विंग के गठन की आवश्यकता, उसकी भूमिका और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मंच युवाओं को उद्योग क्षेत्र की दिशा में प्रशिक्षित और प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा देकर ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया जा सकता है।

आईआईए चैप्टर सचिव लवलीन गुप्ता ने कहा कि यह विंग न केवल युवा उद्यमियों को इंडस्ट्री से जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि उन्हें जिला उद्योग केंद्र व एमएसएमई से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी देगी, जिससे वे वैश्विक व्यापार के अवसरों को पहचान सकें। उन्होंने यह भी बताया कि यह मंच युवाओं में स्वास्थ्य और जीवनशैली को लेकर जागरूकता फैलाने का काम भी करेगा।

युवा उद्यमियों के जोश को नई ऊर्जा: खेल, स्वास्थ्य और नेटवर्किंग पर फोकस

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ethics-in-education-prof-speaks-at-lloyd/

कैप्टन वैभव गुप्ता ने कहा कि विंग की प्राथमिकताओं में खेल, स्वास्थ्य और नेटवर्किंग जैसे आयाम शामिल होंगे। प्रत्येक सप्ताह कोई न कोई फिजिकल या रचनात्मक गतिविधि आयोजित की जाएगी ताकि युवाओं में जोश और अनुशासन बना रहे।

बैठक में बड़ी संख्या में युवा उद्यमियों ने भाग लिया, जिनमें आकाश छारिया, अभिनव अग्रवाल, हिमांशु तनेजा, अक्षय अग्रवाल, अक्षत अगरवाल, विभोर, अनमोल गोयल, अनुज, आयुष गोयल, भावुक ग्रोवर, ध्रुव गुप्ता, इंद्रमोहन बंसल, केशव, माधव, मुकुल अग्रवाल, निशांत जैन, नमन गुप्ता, नितेश मित्तल, पुलकित गोयल, राहुल, सचिन, सक्षम, समर्थ अग्रवाल, शोभित गोयल, श्वेतांक गर्ग, सिद्धांत जैन, सौरव सिंघल, सुमित रस्तोगी, अंकित बंसल, गर्वित मित्तल, केशव अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, आदित्य गुप्ता और अरहम जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक ने न केवल यूथ विंग के भविष्य की रूपरेखा तय की, बल्कि यह संदेश भी दिया कि यदि सही मंच मिले तो युवा हर मोर्चे पर बदलाव लाने की ताकत रखते हैं।

Share This Article
Leave a comment