भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, Kotwali Nagar पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Nephew murders uncle; Kotwali Nagar police arrest the accused IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बीती 10 अगस्त को राकेश की हुई हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। राकेश की हत्या उसी के रूम पार्टनर और रिश्ते में भतीजे उमेश ने लगातार ईंट से वार कर की थी। उमेश शव को नाले में फेंक कर फरार हो गया था।

शराब के नशे में रूममेट बना कातिल, मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की ईंट से की हत्या

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-retired-army-man-consumes-poison-accuses-mla-24020905.html

पुलिस ने उमेश को गिरफ्तार कर आला क़त्ल ईंट, रक्त से सना तौलिया और कंबल भी बरामद कर लिया है। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उमेश और रोहित रूम पार्टनर थे। इसके अलावा दोनों रिश्ते में चाचा व भतीजे लगते थे। सन्डे के दिन अवकाश होने के कारण दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच में गाली गलौच शुरू हों गया, जिसके बाद उमेश ने रोहित का सिर दिवार में मारा दिया। दिवार में सिर लगते ही रोहित रूम पर बेहोश हों गया, जिसके बाद उमेश ने ईंट से उसके सर पर लगातार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर भागा आरोपी, लगातार बदल रहा था ठिकाने; कोर्ट जाते वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/loni-police-arrest-accused-in-gang-rape-case/

रोहित का शव उमेश ने पहले दूसरे कमरे में रखें बैड में छिपा दिया और मौका देखते ही बैड से शव को निकालकर नाले में फेंक कर मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि उमेश लगतार पुलिस से बचने के लिए अपनी जगह बदल रहा था लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके आलाक़त्ल हत्यार बरामद किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त उमेश बताया कि घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए अपने परिजनों से संपर्क किया था। परिजनों ने कोर्ट में पेश होने की सलाह दी थी। वह इस संबंध में वकील से बात करने के लिए कोर्ट जा रहा था, उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।

Share This Article
Leave a comment