गरीबों की पीड़ा समझी Need Foundation ने, अंतिम विदाई अब निःशुल्क

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Need Foundation Understands the Pain of the Poor. IMAGE CREDIT TO NEED FOUNDATION

हापुड़ (शिखर समाचार)।
जब जीवन का अंत आता है, तब भी गरीबी इंसान को चैन नहीं लेने देती। पर अब हापुड़ में ऐसे हालात से गुजर रहे लोगों को थोड़ी राहत देने का बीड़ा उठाया है सामाजिक संस्था नीड फाउंडेशन ने। संस्था ने गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क अंतिम संस्कार सेवा शुरू की है, जिससे उन लोगों को मदद मिल सके जो अपने प्रियजन की मौत के बाद भी पैसों के लिए जूझते हैं।

नीड फाउंडेशन देगा गरीबों को निःशुल्क अंतिम संस्कार सेवा

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-weather-became-pleasant-rain-got-relief-heat-humidity/1254863/

संस्था के ट्रस्टी जतिन साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा के तहत उन जरूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्कार में लगने वाली लकड़ी और बाकी सामग्री बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी, जिनके पास इतना भी नहीं होता कि वे अपनों को सम्मानजनक अंतिम विदाई दे सकें।

इस नेक कार्य को व्यवस्थित ढंग से लागू करने के लिए हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित श्मशान घाट पर एक सूचना बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर कुछ लोगों के संपर्क नंबर दर्ज हैं। जो भी जरूरतमंद इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है, वह उन नंबरों पर संपर्क करके एक कार्ड प्राप्त कर सकता है।

गरीब परिवारों को मिलेगा अंतिम संस्कार का मुफ्त सामान – नीड फाउंडेशन की पहल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/factories-act-1948-health-safety-training/

यह कार्ड दो स्थानीय दुकानों पर मान्य होगा, जहां से मृतक के अंतिम संस्कार के लिए जरूरी लकड़ी और सामग्री मुफ्त में मिल जाएगी। दोनों दुकानदारों को पहले से नामित किया गया है ताकि किसी को भी सहायता पाने में कोई कठिनाई न हो।

गरीबी में किसी की मौत परिवार के लिए दोहरी पीड़ा बन जाती है एक अपनों के जाने का ग़म और दूसरा उसे ठीक से विदा न कर पाने की बेबसी। नीड फाउंडेशन की यह पहल ऐसे ही दर्द को कम करने की कोशिश है, जो न केवल प्रशंसा के योग्य है बल्कि समाज के अन्य संगठनों को भी प्रेरणा देने वाली है।

Share This Article
Leave a comment