नई दिल्ली (शिखर समाचार)
दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा अब पहले जैसी नहीं रही। गर्मी हो या सर्दी, बारिश हो या त्योहार, अब हर मौसम में सफर का अनुभव बेहतर और सुगम हो चुका है और इसका श्रेय जाता है नमो भारत ट्रेन को। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन न केवल यात्रियों के भरोसे पर खरी उतर रही है, बल्कि उनकी पहली पसंद भी बनती जा रही है।
नमो भारत से मेरठ-दिल्ली सफर अब तेज़ और बेझिझक!
पहले काँवड़ यात्रा या बरसात के समय मेरठ से दिल्ली तक का सफर थकान और समय की बर्बादी से भरा होता था। लेकिन अब नमो भारत ट्रेन ने इस परेशानी को पीछे छोड़ दिया है। जिस रास्ते में कभी जाम और रूट डायवर्जन आम समस्या थी, वहीं अब यात्री चंद मिनटों में अपनी मंज़िल तक पहुँच रहे हैं वह भी बिना किसी पूर्व योजना या तनाव के।
नमो भारत ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने हाल ही में 1.25 करोड़ राइड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह आंकड़ा सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि जनता के बढ़ते विश्वास और इस परिवहन प्रणाली की सफलता की कहानी बयाँ करता है।
कांवड़ भी, सफर भी — नमो भारत बनी यात्रियों की बड़ी राहत!
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dig-kalanidhi-naithani-inspected-kanwar-route/
एनएच-58 पर काँवड़ यात्रा के चलते जब आम वाहनों के लिए रास्ता बंद हुआ, तब नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों के लिए नमो भारत एकमात्र राहत बनकर सामने आई। रूट डायवर्जन की कोई चिंता नहीं, ट्रैफिक का झंझट नहीं बस ट्रेन पकड़िए और आरामदायक सीट पर बैठकर अपने गंतव्य तक पहुंच जाइए।
वर्तमान में यह ट्रेन न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक कुल 11 स्टेशनों पर चल रही है, और हर स्टेशन पर यह सुविधा लोगों की ज़िंदगी को आसान बना रही है।
नमो भारत अब महज़ एक ट्रेन नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए भरोसे का पर्याय बन चुकी है। यह बदलाव सिर्फ रफ्तार का नहीं, सोच का है एक ऐसा कदम जो भविष्य के भारत की दिशा तय कर रहा है।