Muzaffarnagar लायंस ने प्रो वॉलीबॉल लीग का खिताब जीता, मथुरा योद्धास उपविजेता

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Muzaffarnagar Lions Win Pro Volleyball League Title, Mathura Yoddhas Finish as Runners-Up IMAGE CREDIT TO League Organizer

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में गुरुवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरनगर लायंस ने मथुरा योद्धास को 3-1 से हराकर उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया।

लीग में रोमांचक मुकाबला, मुजफ्फरनगर लायंस ने मथुरा योद्धास को हराकर ट्रॉफी जीती

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/rera-resolution-day-organized-in-ghaziabad-135727360.html

लीग के पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती दो सेटों में मुजफ्फरनगर लायंस ने दमदार खेल दिखाते हुए 25-23 और 25-22 से बढ़त बनाई। तीसरे सेट में मथुरा योद्धास ने जोरदार वापसी करते हुए 25-16 से जीत दर्ज की। हालांकि चौथे सेट में लायंस ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 25-13 से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल में जेरोम विनीथ को प्लेयर ऑफ द मैच और मृत्युंजय महंता को ब्लॉकर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। विजेता मुजफ्फरनगर लायंस को 21 लाख रुपये और ट्रॉफी से नवाजा गया, जबकि उपविजेता मथुरा योद्धास को 10 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई।

लीग के संस्थापक कुलवंत बालियान ने भविष्य की योजनाओं का दिया भरोसा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/strict-action-against-child-labor/

लीग के संस्थापक कुलवंत बालियान ने कहा कि दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस आयोजन को खास बनाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में लीग को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि वॉलीबॉल खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके।

फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने पहली बार राज्य में आयोजित इस प्रो वॉलीबॉल लीग की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Share This Article
Leave a comment