गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह के आदेश पर तेज बारिश में भी खुद निगम अधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जल निकासी का कार्य करवा रहे है, जिससे गाजियाबाद शहर को जलभराव मुक्त रखते हुए ट्रैफिक जाम लगने से बचाया जा सके। नगर निगम के पांचों जोन में जल निकासी की कार्य उपकरणों के माध्यम से कराया गया। भारी बारिश के चलते स्वास्थ्य, जलकल, उद्यान तथा निर्माण की टीम जल निकासी हेतु व्यवस्था में बनी रही। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार की मॉनिटरिंग में जल निकासी की तीव्र कार्यवाही की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह और महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने जल निकासी का कार्य टीम के साथ कराया।
बारिश में शहर की सुरक्षा के लिए निगम की टीम 24 घंटे अलर्ट, मोहन नगर में स्थाई जल निकासी समाधान पर खास अभियान
बारिश का मौसम होते ही नगर आयुक्त द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों सहित पूरी टीम को एक साथ वॉकी-टॉकी के माध्यम से अलर्ट किया जाता है, जिससे पूरी टीम मौके पर व्यवस्था के लिए अलर्ट हो जाती है। थोड़ी सी बूंदाबांदी हो या तेज बारिश निगम की टीम शहर हित में जल निकासी के लिए 24 घंटे अलर्ट रहती है। हॉटस्पॉट पर जल निकासी के स्थाई समाधान भी कराए गए है, जिसमें विशेष रूप से मोहन नगर जोन अंतर्गत अभियान चलाया गया। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र ने बताया कि मोहन नगर क्षेत्र में भोपुरा, शालीमार गार्डन तथा मोहन नगर बस अड्डे पर स्थाई समाधान के लिए अभियान चलाया गया। पुलिया के नीचे सफाई कराई गई तथा कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाते हुए भी स्वास्थ्य, जलकल, उद्यान व निर्माण विभाग के माध्यम से कार्यवाही कराई गई।
80 मिमी बारिश में भी शहर रहा सुखद, जेसीबी और पंप सेट से जल निकासी और तेज़ी से बचाव कार्य जारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/father-brutally-killed-on-sons-contract/
4 घंटे में 80 एमएम बारिश हुई। भारी बरसात के दौरान भी जल प्रवाहित रहा। रुकावट वाले स्थान पर जेसीबी के माध्यम से नाला सफाई भी किए गए तथा पंप सेट लगाकर जल निकासी कराई गई। शहर में यातायात भी सरल रहा। बारिश के दौरान गिरे हुए पेड़ों को हटाने तथा कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक पोल को हटाने के लिए भी व्यवस्था में निगम की टीम लगी रही।
