गाजियाबाद (शिखर समाचार)। दिल्ली से सटे महानगर गाजियाबाद में विकास योजनाओं को परवाने चढ़ाने में मेयर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक जुटे है। शासन ने गाजियाबाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही नगर निगम ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने की रणनीति शुरू कर दी है और 92 करोड़ 22 लाख 49 हजार से राज नगर एक्सटेंशन में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाएगा। सीएंडडीएस संस्था के माध्यम से स्पोर्ट्स कंपलेक्स का कार्य कराया जाएगा।
गाजियाबाद में बनने जा रहा भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: खिलाडियों के लिए भविष्य की नई राह!
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए खेल विशेषज्ञ को भी समिति का सदस्य बनाया जाएगा, जिससे गुणवत्ता के साथ स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जा सके। मेयर सुनीता दयालने बताया कि गाजियाबाद में भव्य स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनने से शहर के खिलाडियों का भविष्य उज्जवल बनेगा। खेल जगत की अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए गाजियाबाद का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लाभ उठाएंगे। राज नगर एक्सटेंशन में 48 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा। आउटडोर तथा इनडोर सभी गेम की सुविधा और व्यवस्था होगी। क्रिकेट पिच, फिट इंडिया जोन, किड्स प्ले एरिया, टेनिस लॉन, वॉली बॉल, वॉकिंग एंड जॉगिंग की व्यवस्था हेतु निर्माण कराया जाएगा। बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, कबड्डी, शूटिंग, सॉफ्टबॉल, स्विमिंग, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल योगा व अन्य 30 इंडोर गेम होंगे। अधिकारियों को निविदा की समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए तेजी से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दे दिए गए है।
गाजियाबाद में पर्यावरण अनुकूल स्पोर्ट्स कंपलेक्स: समावेशी सुविधाओं से होगा शहरवासियों का जीवन आसान!
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-act-2013internal-committee/
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल मॉडल के तहत हरित तकनीक और संसाधनों का उपयोग करते हुए स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा। सभी वर्ग के लिए सुलभ और समावेशी सुविधा भी होगी। स्पोर्ट्स कंपलेक्स गाजियाबाद शहर वासियों के लिए बहुत ही सुविधा जनक बनेगा, जिसमें पार्किंग व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य होंगे। यहां पर बैंक्विट एंड पार्टी लॉन भी बनाया जाएगा, 1033 स्क्वायर फीट रखा जाएगा। ओपन कैफेटेरिया में 60 सीटिंग कैपेसिटी रहेगी। इसके अलावा गेस्ट रूम, बोर्ड गेम रूम, योग रूम, डॉक्टर क्लीनिक, ग्राउंड सहित दो मंजिल बिल्डिंग का निर्माण होगा।