शहर की आबोहवा को सुधारने के लिए नगर निगम चलाएगा महा अभियान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Municipal Corporation to launch a mega campaign to improve the city's air quality IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर समस्त विभागीय अधिकारियों सहित विभागीय टीम के साथ चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स पर समस्त विभागीय अधिकारियों को सड़कों पर संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर निगम के निर्माण, स्वास्थ्य, जलकल विभाग से लेकर उद्यान विभाग को भी उपकरणों के साथ सड़कों का चयन करते हुए महा अभियान चलाने के लिए आदेशित किया गया। नगर आयुक्त ने बैठक में चल रहे रोड स्वीपिंग मशीन, वॉटर स्प्रिंकलर, मल्टी एंटी स्मोक गण, वॉटर टैंकर, जेट्टिंग मशीन के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली गई, जिसमें कार्य संस्थाओं को भी वर्चुअल के माध्यम से बैठक में जोड़ा गया। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए तथा मॉनिटरिंग को अधिक प्रबल करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को कार्य योजना बनाते हुए कार्य करने के आदेश दिए गए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कूड़ा जलाने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश बैठक में दिए गए है।

महा अभियान का ऐलान: गाजियाबाद के 15 प्रमुख मार्गों पर 24 घंटे स्वच्छता और निगरानी तेज

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-residents-of-sevi-villa-society-in-ghaziabad-frustrated-over-delayed-aoa-elections-201762784826620.html

महा अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। कार्यदाई संस्थाओं को भी चेतावनी देते हुए महा अभियान में 24 घंटे शहर हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद तथा संबंधित सभी विभागों की टीम को मॉनिटरिंग बढ़ाते हुए उपकरणों के साथ सड़कों पर उतरकर महा अभियान चलाने की हिदायत दी गई है। अभियान के प्रथम चरण में गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के 15 प्रमुख मार्गो का चयन किया है, जिसमें रोटरी गोल चक्कर यूपी गेट, रोटरी गोल चक्कर से नंदग्राम हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन, रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार, हिंडन एयर फोर्स से मेरठ रोड, अंबेडकर रोड, मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से यूपी गेट, हापुड चुंगी चौराहा से ठाकुरद्वारा, हापुड चुंगी चौराहा से पुलिस लाइन, मेरठ तिराहा से गंगाजल प्लांट, हापुड चुंगी चौराहा से विवेकानंद नगर कट, डायमंड कट से नेशनल हाईवे 24, आरडीसी मोड़ से हिंट चौक, हापुर चुंगी से मेरठ रोड, ठाकुरद्वारा से मेरठ तिराहा, नेशनल हाईवे 24 से सीआईएफ रोड होते हुए कानावनी मोड तक महा अभियान के रूप में कार्य किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 11 10 at 8.44.05 PM
Share This Article
Leave a comment