Nagar Nigam ने Development Work को रफ्तार देते हुए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट System की बिल्डिंग को किया तैयार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Municipal Corporation Accelerates Development Work, Completes ITMS Building IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कई योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है। इन्हीं में एक महत्वपूर्ण योजना है इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS), जिसे तेज़ी से क्रियान्वित किया जा रहा है। 15 अक्टूबर को इस परियोजना की डेडलाइन तय की गई है और कार्य लगातार प्रगति पर है। 41 ट्रैफिक सिग्नल्स पर फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया गया है और पोल लगाने का काम जारी है। साथ ही रोडसाइड यूनिट भी 41 जंक्शनों पर इंस्टॉल की जा चुकी है।

ट्रैफिक पर होगी हाई-टेक नज़र

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-weather-became-pleasant-rain-got-relief-heat-humidity/1254863/

ITMS परियोजना के तहत 41 सिग्नलों पर आधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए डक्टिंग व रोड कटिंग का काम चल रहा है। नगर निगम मुख्यालय नवयुग मार्केट में बनने वाली ITMS बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जो 2 करोड़ 43 लाख की लागत से बनी है और यह आधुनिक तकनीक का केंद्र होगी। मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी के अनुसार यह प्रोजेक्ट तीन महीनों में पूरा हो जाएगा और इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।


16 हॉटस्पॉट पर स्पीड कैमरे, होगी 24×7 निगरानी

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-weather-became-pleasant-rain-got-relief-heat-humidity/1254863/

15 अक्टूबर के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए शहर के 16 प्रमुख स्थानों पर 78 हाई-टेक कैमरे लगाए जाएंगे—जैसे यूपी गेट, शालीमार गार्डन, कौशांबी डिपो, इंदिरा गड़ी, भोपुरा रोड आदि। ये कैमरे तेज़ रफ्तार गाड़ियों पर नजर रखेंगे और ट्रैफिक कंट्रोल में मदद करेंगे। इसके साथ ही गाजियाबाद में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी पूरी मॉनिटरिंग होगी। तीन माह में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment