गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम आगामी जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत करने की योजना बना रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मंगलवार को निगम अधिकारियों के साथ आईटीएमएस कंट्रोल रूम का ट्रायल लिया। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, वैशाली रेड लाइट, कालका गड़ी रेड लाइट, पुराना बस अड्डा रेड लाइट, हापुड़ चुंगी रेड लाइट को ट्रायल के दौरान देखा गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, प्रभारी प्रकाश आश कुमार व अन्य भी मौके पर उपस्थित रहे। लगभग 1800 से अधिक कैमरो को इंटीग्रेटेड किया जा चुका है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि आईटीएमएस के अंतिम चरण के कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। डेस्कटॉप इंस्टॉलेशन, 244 इंच चौड़ी, 103 इंच लंबी स्क्रीन इंस्टॉलेशन से लेकर सर्वर रूम सभी सेटअप हो चुका है। आई ट्रिपल सी को भी व्यवस्थित किया जा चुका है। आगामी 10 दिन के भीतर शहर हित की योजना को प्रारंभ किया जाएगा, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी आईटीएमएस के माध्यम से लगाम लगाई जाएगी। रेड लाइट पर लगे हुए आधुनिक तकनीकी के कैमरे के माध्यम से चालान करते हुए यातायात नियमों का पालन कराया जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों पर भी शहर में लगे हुए कैमरो से निगरानी रखी जाएगी और मॉनिटरिंग करने में सरलता होगी l

