गाजियाबाद (शिखर समाचार)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक आदेश पर महा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हो रहे कार्य का नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए शहर को धूलमुक्त करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कविनगर जोन के प्रमुख मार्गों का जायजा लिया, जिसमें हापुड चुंगी से लेकर ए एल टी चौक तथा सेक्टर 23 संजय नगर फ्लाईओवर से होते हुए दुहाई कट तक निगम अधिकारियों सहित निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपकरणों के साथ अभियान में जुड़े रहे, वॉटर स्प्रिंकलर, एंटी स्मोक गन, वॉटर टैंकर के माध्यम से पानी का छिड़काव कराते हुए निर्माण विभाग को सीएंडडी वेस्ट हटाने के आदेश दिए। राज नगर एक्सटेंशन रेड लाइट पर विशेष कार्यवाही करते हुए डिवाइडरों तथा सड़कों के किनारे धूल को हटाने का कार्य भी कराया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम वायु गुणवत्ता सुधार के लिए वृहद अभियान के रूप में कार्य कर रहा है, जिसमें सभी विभागीय अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रातः निरीक्षण के दौरान कवि नगर क्षेत्र का जायजा लिया गया, जिसमें मेरठ रोड से लेकर दुहाई कट तथा राजनगर एक्सटेंशन से लेकर ए एल टी चौक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज को ग्रीन बेल्ट को व्यवस्थित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए, जिसमें आवश्यक रूप से पौधों की कटिंग का कार्य करने तथा पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया। मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी को राजनगर एक्सटेंशन रेड लाइट चौराहे को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग को पूरे क्षेत्र में धूल मुक्त अभियान चलाने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि प्रभारी विज्ञापन को भी शहर की सुंदरता छिन्न भिन्न कर रहे पोस्टरों को तत्काल हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश भी उपस्थित रहे।

