अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस : Municipal Commissioner ने 15 स्कूल के विद्यार्थियों को दिया स्वच्छता का गुरुमंत्र

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The Municipal Commissioner gave the mantra of cleanliness to students of 15 schools IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर के 15 स्कूलों के विद्यार्थियों को स्वच्छता पर्यावरण तथा सशक्त बनने हेतु संबोधित करते हुए मोटिवेट किया। उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स शास्त्री नगर तथा श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहिया नगर में नगर आयुक्त ने आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग़ किया गया। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अमित त्यागी व शीतल देओल भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा उपस्थित 15 स्कूलों के विद्यार्थियों को पर्यावरण स्वच्छता और सशक्त बनने हेतु जागरूक किया गया।

विद्यार्थियों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में नगर निगम की भूमिका सराहनीय

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-man-arrested-for-inflammatory-social-media-post-24010686.html

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि विद्यार्थियों को स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड के बारे में बताया गया। स्कूल के द्वारा स्वच्छता की पाठशाला को भी महत्वता देते हुए कोर्स में शामिल करने की अपील की गई तथा युवाओं को एक सशक्त भारत बनाने के लिए मोटिवेट किया गया। स्वच्छता और पर्यावरण के बारे में भी विस्तृत चर्चा छात्र और छात्राओं से की गई। विशेष रूप से छात्राओं के स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर जन जागरूकता का अभियान चलाया गया। उत्तम स्कूल की प्रधानाचार्य तथा श्री गुरु नानक स्कूल के प्रबंधक गुरजीत ने भी गाजियाबाद नगर निगम के जन जागरूकता अभियान की प्रशंसा की।

पौधारोपण और प्लास्टिक मुक्त शहर के संदेश के साथ छात्राओं ने निभाई नारी शक्ति की भूमिका

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rapid-gunfire-in-sahibabad/

सभी विद्यार्थियों, अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया गया। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश देते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों को हर घर में स्वच्छता और हर घर में तिरंगा के लिए भी जागरूक किया गया। छात्राओं का स्वच्छता और पर्यावरण के लिए जागरूक होना आने वाले कल के लिए बेहद जरूरी है। नारी शक्ति ही ऐसी शक्ति है, जिसके द्वारा आने वाले पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छता प्रदान की जा सकती है।

Share This Article
Leave a comment