गाजियाबाद (शिखर समाचार)। मौसम विभाग ने आगामी 8 सितंबर तक भारी बारिश और बिगड़ते मौसम की संभावना व्यक्त की है। बारिश को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। साथ ही रात्रि में व्यवस्थाओं को संभालने हेतु अलग से टीम बनाई है, जिसमें जोनल प्रभारी को अपने-अपने जोन में अलर्ट रहते हुए रात्रि में जल निकासी व अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य, जलकल तथा निर्माण विभाग संयुक्त रूप से लगातार हो रही बारिश में व्यवस्था संभालने का कार्य कर रहे है। नगर आयुक्त ने शहर वासियों से सावधानी बरतने की भी अपील की है, जिसमें विशेष रूप से बिजली के खंबो से दूर रहने, डूब क्षेत्र में न जाने, जल भराव की स्थिति में 18001803012 गाजियाबाद नगर निगम का टोल फ्री नंबर इस्तेमाल करने, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाने की अपील की गई है।
8 सितंबर तक अलर्ट मोड: नगर आयुक्त ने दिए 24 घंटे फील्ड में रहने के निर्देश
नगर आयुक्त ने गाजियाबाद नगर निगम टीम तथा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी 8 सितंबर तक 24 घंटे फील्ड में बने रहने के निर्देश दिए है। निर्माण विभाग को ऐसे स्थान जहां बैरिकेडिंग की आवश्यकता है तत्काल करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को सफाई व्यवस्था और अधिक प्रबल करने के निर्देश दिए गए है। जलकल विभाग को जल निकासी हेतु उपकरण बढ़ाने तथा सही इस्तेमाल करने के लिए निर्देशित किया गया है। वार्डों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्षदों से संपर्क बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए है।