Ghaziabad में मुठभेड़ के दौरान वांछित गौ तस्कर दबोचा, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Wanted cow smuggler caught during an encounter in Ghaziabad; admitted to hospital after being shot in the leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। गाजियाबाद पुलिस को रविवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात वांछित गौ तस्कर को पकड़ लिया। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी अयान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और बाइक बरामद कर मामले की जांच तेज कर दी है।

मसूरी पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया फरार आरोपी, बाइक सवार ने की फायरिंग पर हुई जवाबी कार्रवाई

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-body-found-near-gang-nahar-in-modinagar-24015870.html

थाना मसूरी क्षेत्र की पुलिस टीम रविवार रात नियमित गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। पुलिस का दल पाइप लाइन बंबे फ्लैटों के पास पुलिया पर वाहनों की तलाशी कर रहा था। इसी दौरान कल्लूगढ़ी की दिशा से तेज रफ्तार से आती हुई एक बाइक ने पुलिस का ध्यान खींचा। पुलिस ने चालक को रुकने का संकेत दिया, लेकिन उसने रुकने के बजाय अचानक फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

पुलिस ने बिना देर किए जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अयान पुत्र अनीश निवासी ग्राम उझारी, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से ही गौकशी के मामले में वांछित चल रहा था और लंबे समय से फरार था।

फायरिंग कर भागे आरोपी की गिरफ्तारी, तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद — पुलिस की बड़ी सफलता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/urban-extension-road-prime-minister-modi/

पुलिस ने अयान की निशानदेही पर 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एफजेड बाइक भी बरामद की। अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व से दर्ज मुकदमों की जांच की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि अयान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, क्योंकि वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आरोपी का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है और उसके ठीक होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि गौकशी जैसे अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment