ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करने और देशी उत्पादों को आम जनता तक पहुँचाने के मकसद से नोएडा हाट, सेक्टर 33A में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 आज जोरदार उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान मेले में पहुंचे और विभिन्न स्टालों का बारीकी से निरीक्षण किया।
मंत्री राकेश सचान ने किया कारीगरों और उद्यमियों का उत्साहवर्धन, स्वदेशी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का भरोसा
मंत्री राकेश सचान ने मेला स्थल पर उपस्थित कारीगरों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत संवाद किया। उन्होंने उनके द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, जैविक वस्तुएँ और पारंपरिक उद्योगों से जुड़े अनूठे उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के कारीगरों की सृजनशीलता और उद्यमियों की लगन प्रदेश की वास्तविक पहचान है। उन्होंने यह भी बताया कि ये स्वदेशी उत्पाद न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।
अपने संबोधन में मंत्री ने यह उल्लेख किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पिछले तीन वर्षों से गौतम बुद्ध नगर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने स्वरोज़गार और व्यवसायिक अवसरों को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को व्यापक मंच मिल सके।
मंत्री राकेश सचान का आमजन से आग्रह: दीपावली पर स्वदेशी उत्पाद खरीदें और आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बनें
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/to-maintain-law-and-order-during-festivals/
मंत्री ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी को प्राथमिकता दें, स्थानीय व्यवसायों का समर्थन करें और इस दौरान जीएसटी बचत का लाभ भी उठाएँ। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का विज़न तभी साकार हो पाएगा जब आमजन इन पहलुओं में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मेले में भारी संख्या में नागरिकों, कारीगरों और उद्यमियों की उपस्थिति रही, जिससे प्रदेश के स्वदेशी उत्पादों को नई पहचान और व्यापक बाजार मिल रहा है। यह मेला उत्तर प्रदेश की ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को मजबूती प्रदान कर रहा है और राज्य को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में गति दे रहा है। मेले में उपस्थित लोगों ने भी अपनी संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि इस तरह के आयोजन कारीगरों और छोटे उद्यमियों के लिए भविष्य में और अवसर पैदा करेंगे।