हरिद्वार से चोरी की गई मोटरसाइकिल मंडावली में बरामद, अभियुक्त को भेजा गया जेल

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Motorcycle stolen from Haridwar recovered in Mandawali, accused sent to jail IMAGE CREDIT TO POLICE

बिजनौर (शिखर समाचार) मंडावली थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन जांच अभियान के दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे कारागार भेज दिया गया।

संदिग्ध गतिविधियों ने खोला राज़: वाहन जांच के दौरान पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया युवक

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/temperature-in-ghaziabad-will-drop-further-from-tomorrow-136916466.html

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावली थाना क्षेत्र में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की गहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर वाहन से संबंधित अभिलेख मांगे, लेकिन वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि उसके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की है। अभियुक्त की पहचान जहूंर हसन, निवासी गुर्जर बस्ती, गैडी खाता, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र स्थित विजय पार्क निवासी जितेंद्र कुमार के नाम पर पंजीकृत है।

हरिद्वार से मंडावली तक चोरी की कड़ी उजागर: पिता के बयान से सामने आई पूरी सच्चाई

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/seventh-day-of-shrimad-bhagwat-katha/

मोटरसाइकिल स्वामी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र लक्ष्य हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में कार्यरत है। बीते 10 सितंबर 2025 को सिडकुल क्षेत्र में स्थित आवासीय परिसर से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस वाहन की तलाश कर रही थी।

मंडावली थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment