जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल, बच्चों ने सीखा अग्नि से बचाव का हुनर

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Mock drill of Civil Defence held at JKG International School; children learned fire safety skills IMAGE CREDIT TO SCHOOL

गाजियाबाद (शिखर समाचार) विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल का मैदान बुधवार को उस वक्त प्रशिक्षण शिविर में बदल गया, जब सिविल डिफेंस गाजियाबाद की टीम ने यहां नागरिक सुरक्षा सामान्य प्रशिक्षण और अग्निशमन अभ्यास (मॉक ड्रिल) कराया। कार्यक्रम की कमान उप नियंत्रक रविंद्र प्रताप, चीफ वार्डन ललित जायसवाल और सहायक उप नियंत्रक गुलाब नबी के हाथों में रही।

सुरक्षा की सीख: अग्नि सुरक्षा ट्रेनिंग में बच्चों ने किया दमकल उपकरणों का सफल अभ्यास

ALSO READ:https://www.thedailyjagran.com/india/ghaziabad-news-gmrl-to-conduct-feasibility-study-for-these-underpasses-along-phase-2-metro-route-10263192

करीब 740 छात्र-छात्राएं और शिक्षिकाएं इस दौरान मौजूद रहीं। प्रशिक्षकों ने सबसे पहले आग लगने की स्थिति में सतर्क रहने के गुर सिखाए और फिर बच्चों को खुद को सुरक्षित रखने के साथ दूसरों की मदद करने का तरीका समझाया। मौके पर बच्चों ने दमकल पाइप और अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए प्रत्यक्ष अभ्यास किया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक और शिक्षक भी प्रभावित हुए।

स्कूल डायरेक्टर डॉ. करूण कुमार गौड़ ने कहा कि आग जैसी दुर्घटनाओं से बचाव का ज्ञान हर विद्यार्थी के पास होना चाहिए, ताकि वे खुद को भी सुरक्षित रख सकें और समाज की भी मदद कर सकें। वहीं प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने बताया कि पहले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई, फिर बच्चों को मॉक ड्रिल में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा और खेलों के साथ-साथ विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी जागरूक कर रहा है।

आपदा प्रबंधन का सशक्त संदेश: बच्चों ने फायर फाइटर्स के साथ किया संवाद और अनुभव साझा किया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tough-crackdown-on-drug-trade-in-preparation/

ड्रिल के दौरान डिवीजनल वार्डन (आरक्षित) हर्ष वर्मा, डॉ. सुजीत कुमार प्रसाद, डिप्टी डिवीजनल वार्डन रवि अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर रमन सक्सेना, महेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, डॉ. चरण सिंह, देवकीनंदन शर्मा, घटना नियंत्रण अधिकारी नरेंद्र सिंह व अशोक कुमार सिंह सहित कई पोस्ट वार्डन और फायर फाइटर्स मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को आपदा के समय जिम्मेदारी से कार्य करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अग्निशमन दल के साथ सवाल-जवाब भी किए और प्रशिक्षण का अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह सीख जीवन भर उनके काम आएगी।

Share This Article
Leave a comment