Hapur-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ की पहल पर हापुड़ में शुरू हुआ मोबाइल पासपोर्ट सेवा कैम्प

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Mobile passport service camp launched in Hapur IMAGE CREDIT TO HPDA

हापुड़ (शिखर समाचार) हापुड़ क्षेत्र के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब न तो लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा और न ही गाजियाबाद तक का सफर करना होगा। यह सब संभव हो पाया है हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ (आईएएस) की पहल पर, जिनके विशेष सहयोग से विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद द्वारा हापुड़ में मोबाइल पासपोर्ट सेवा कैम्प की शुरुआत की गई है।

पासपोर्ट अब आपके द्वार: हापुड़ पहुंची मोबाइल वैन, घर बैठे मिल रही पूरी सुविधा

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/a-house-collapsed-due-to-rain-in-ghaziabad-135601681.html

सोमवार 4 अगस्त को इस विशेष कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप (भारतीय विदेश सेवा) और उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने संयुक्त रूप से किया। यह कैम्प 6 अगस्त तक चलेगा तथा दूसरी किश्त 11 से 13 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी।

इस विशेष पहल के अंतर्गत मोबाइल पासपोर्ट वैन एक चलता-फिरता पासपोर्ट कार्यालय बनकर हापुड़ पहुंची है, जहां पासपोर्ट आवेदन से जुड़ी समस्त प्रक्रियाएं दस्तावेज सत्यापन, फोटो खिंचवाना, बायोमैट्रिक डाटा लेना आदि स्थानीय स्तर पर ही पूरी की जा रही हैं। इससे नागरिकों को क्षेत्रीय कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उनकी फाइलें सीधे गाजियाबाद कार्यालय से प्रक्रिया में लाई जाएंगी।

आसान पासपोर्ट सेवा के लिए करें अपॉइंटमेंट: हापुड़ के लिए घर बैठे सुविधा का सुनहरा मौका

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/on-the-last-monday-of-shravan/

नागरिकों से अपील की गई है कि वे www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

अभी तक हापुड़ क्षेत्र के नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए गाजियाबाद या आसपास के जिलों में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्रों तक जाना पड़ता था, जिससे समय, धन और श्रम तीनों की हानि होती थी। अब इस मोबाइल कैम्प के ज़रिए पासपोर्ट सेवाएं उनके द्वार तक पहुंचाई जा रही हैं।

नेतृत्व की पहल से हुआ संभव: पासपोर्ट सेवा कैम्प में नागरिकों का उत्साह और सराहना

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-commissioner-inspected-the-akbarpur/

इस प्रयास को लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता।

नागरिकों में इस कैम्प को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और लोग इसे सरकारी सेवा, सीधा आपके दरवाजे पर जैसी पहल मानते हुए सराहना कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment