छात्रों की वैश्विक सोच ने जीता जनप्रतिनिधि का दिल : MLA Dhirendra Singh बोले तुम ही हो भविष्य के नीति-निर्माता

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Students की वैश्विक सोच ने जीता जनप्रतिनिधि का दिल IMAGE CREDIT TO JP SCHOOL

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित दो दिवसीय Model United Nations (MUN) सम्मेलन में जब छात्रों ने विश्व राजनीति, कूटनीति और जनसंवाद की ज़मीन पर अपने विचार रखे, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति खासकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह उनके ज्ञान और समझदारी से अभिभूत हो गया।

MLA धीरेन्द्र सिंह ने छात्रों के बीच पहुंचकर उनकी बहसों को सुना संवाद में भाग लिया

ALSO READ:https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/building-collapse-delhi-welcome-many-trapped-july-12-2025/article69803370.ece

MLA धीरेन्द्र सिंह ने छात्रों के बीच पहुंचकर उनकी बहसों को सुना संवाद में भाग लिया और खुद भी उन्हें प्रेरणादायक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि यह मंच केवल वाद-विवाद का नहीं, बल्कि विचार निर्माण का है। यहां से निकलने वाली सोच देश और दुनिया को दिशा दे सकती है।

विधायक ने यह भी जोड़ा कि राजनीति को साफ-सुथरे और पढ़े-लिखे युवाओं की ज़रूरत है

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/big-sports-event-in-meerut-stadium/

उन्होंने कहा कि आज के ये छात्र सिर्फ स्कूल की किताबों तक सीमित नहीं हैं। ये वे युवा हैं जो कल देश के सांसद, विधायक और नीति निर्माता बनेंगे। मुझे उन पर गर्व है जो मुद्दों पर टकराते नहीं, बल्कि सलीके से बहस करते हैं और समाधान की तलाश करते हैं। यह लोकतंत्र की असली ताकत है। विधायक ने यह भी जोड़ा कि राजनीति को साफ-सुथरे और पढ़े-लिखे युवाओं की ज़रूरत है, जो न केवल संवाद कर सकें बल्कि जनता की नब्ज़ को भी समझ सकें। उन्होंने आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए इसे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और वैश्विक सोच को निखारने वाला अवसर बताया।

बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक इस सम्मेलन के साक्षी बने

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/criminal-fell-down-after-being-shot-in-noida/

सम्मेलन में जेपी ग्रुप के एजुकेशन डायरेक्टर एस जे सिंह, वाइस प्रेसिडेंट आर के पंवार, मैनेजर कैप्टन आनंद कुमार, नोएडा शाखा की प्रधानाचार्य अंजली मलिक, ग्रेटर नोएडा शाखा की प्रधानाचार्य मीता भांडुला और वाइस प्रिंसिपल भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक इस सम्मेलन के साक्षी बने, जहां भाषण नहीं, भविष्य की पटकथा लिखी जा रही थी।

Share This Article
Leave a comment