गाजियाबाद(शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन करते हुए महिला सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रख रहे है। उन्होंने महिला अधिकारियों के साथ-साथ महिला सफाई मित्रों के भी स्वास्थ्य चेकअप कराने के आदेश दिए हुए है। आदेश के तहत प्रत्येक जोन में कार्य करने वाली महिला सफाई मित्रों के फुल चेकअप कराए जा रहे है।
महिला सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की दिशा में अहम कदम: नगर निगम ने चेकअप और जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
वसुंधरा के वार्ड 36, विजयनगर के वार्ड 48, कविनगर के वार्ड 67, सिटी जोन के वार्ड 9 और मोहन नगर के वार्ड 60 में महिला सफाई कर्मियों के चेकअप कराए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को रोग निवारक उपायों, पोषण और स्वच्छता के महत्व पर उपयोगी जानकारी दी। सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा और नियमित जांच की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नगर निगम से ऐसी पहलें नियमित रूप से जारी रखने का अनुरोध भी किया।