मिशन शक्ति 5.0 का आगाज़ : महिलाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के नए अध्याय की शुरुआत

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The launch of Mission Shakti 5.0 marks the beginning of a new chapter for women's safety and empowerment, focusing on their independence and security IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
महिला गरिमा और सशक्तिकरण को एक नई ऊँचाई देने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के लोक भवन से शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश के 1,647 थानों में स्थापित नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नारी शक्ति को सुरक्षित माहौल और आत्मनिर्भरता प्रदान करने का संकल्प है।

जनकल्याण की दिशा में अहम कदम

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-anil-dujana-gang-member-balram-thakur-killed-encounter-local18-9647452.html

कार्यक्रम में मिशन शक्ति केंद्रों से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की पुस्तिका जारी की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव सुने और उन्हें प्रोत्साहित किया।

लोक भवन से हो रहे इस राज्यव्यापी शुभारंभ को गौतम बुद्ध नगर कलेक्ट्रेट, सूरजपुर स्थित एनआईसी सभागार में एलईडी स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया। प्रसारण देखने पहुंचे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को प्रदेश की महिलाओं के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

शासन और प्रशासन का समर्थन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/faculty-of-law-at-sharda-university-organized/

इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंच पर मौजूद माननीय जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और मिशन शक्ति को महिलाओं के सशक्त भविष्य की दिशा में क्रांतिकारी पहल बताया।

WhatsApp Image 2025 09 20 at 6.48.30 PM
Share This Article
Leave a comment