हमीरपुर (शिखर समाचार) देश की एकता, अखंडता और समरसता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को सुमेरपुर में भारतीय जनता पार्टी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा और विशाल रैली का आयोजन किया। पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में निकाली गई इस यात्रा ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रभावी संदेश दिया।
बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री और शीर्ष भाजपा नेता—जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी और निवर्तमान सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। इसके अलावा सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सेंगर, किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, पूर्व विधायक युवराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, लोकसभा प्रभारी सरस्वती शरण द्विवेदी, विधानसभा प्रभारी गणेश यादव, विधानसभा संयोजक आशीष पालीवाल और जिला संयोजक रामदास सुदर्शन समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि पदयात्रा पंधरी गांव से प्रारंभ होकर रेलवे क्रॉसिंग, कमलेश तिराहा, मैथिलीशरण मार्ग, थाना सुमेरपुर, नेशनल हाईवे होते हुए बैलाही बाजार पहुंची, जहां विशाल जनसभा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विशाल पदयात्रा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता, बूथ अध्यक्ष और आमजन—जनसंपर्क और संगठित सहभागिता का उत्साह
पदयात्रा में कुलदीप निषाद, धीरेंद्र शिवहरे, दुष्यंत सिंह, जय नारायण यादव, चंद्रपाल सचान, रणवीर सिंह, जितेंद्र पाल, योगेंद्र दीक्षित, अरिमर्दन सिंह, शिवनारायण सोनकर, पुष्पराज सोनी, किशन व्यास, लाला राम निषाद, आशा रानी, मुनीर खान, महेंद्र सिंह, संतराम गुप्ता, राजकुमार शुक्ला, भार्गव मिश्रा, इंद्रप्रकाश वाजपेई, मोहन कुशवाहा, अंकित गुप्ता, आशीष गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, अमित सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपू गुप्ता, मोहित साहू सहित वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र संयोजक, मण्डल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि रामकेश निषाद ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरदार पटेल को राष्ट्र की एकता के महान शिल्पकार बताया तथा उनके जीवन एवं योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष पटेल के आदर्श आज भी देश को एकजुट रखने की प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह पदयात्रा का स्वागत किया गया और प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की गई। तिरंगे झंडों के साथ उठे राष्ट्रप्रेम के नारे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की अनूठी भावना का संचार करते दिखाई दिए।
