शस्त्र अधिनियम 1959 : डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

राष्ट्रीय शिखर
2 Min Read
Arms Act 1959: Meeting Held Under the Chairmanship of the District Magistrate IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में शस्त्र अधिनियम, 1959 एवं शस्त्र नियमावली 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने टास्क फोर्स को शस्त्र लाइसेंसों की पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच व सत्यापन का पर्यवेक्षण, शस्त्रों एवं गोला-बारूद की जमा प्रक्रिया व जब्ती की निगरानी, लाइसेंसधारी निर्माण इकाइ‌यों, डीलरों एवं गनस्मिथ्स की नियमित ऑडिट व निरीक्षण करने के आदेश दिए। इनता ही नहीं डीएम ने अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री के हॉट स्पॉट इलाकों को चिन्हित करटे हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।

डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अवैध गतिविधियों पर विशेष अभियान और त्वरित कार्यवाही के

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/colonizer-swindled-rs-87-lakh-from-customer-case-filed-ghaziabad-news-c-30-gbd1016-718200-2025-09-11

डीएम ने बैठक में खुफिया इनपुट के आधार पर विशेष अभियान आयोजित कर अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेश भी दिए। जन-जागरुकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए। अवैध शास्त्र से संबंधित मामलों में अभियोजन की प्रगति की समीक्षा तथा संबंधित विभागों एवं एजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए। टास्क फोर्स की नियमित बैठक आहूत कराकर अपेक्षित कार्यवाही की लगातार अपडेट भी लिए जायेगी। डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा कि शासनादेशों के क्रम में मिले आदेशों का अक्षरश: पालन किया जाएं। सभी दायित्वधारी अपने दायित्वों को पूर्ण ईमानदारी व कर्त्तव्यनिष्ठा से निभायें। बैठक में एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, एडीएम सिटी विकास कश्यप, धवल जायसवाल डीसीपी नगर, निमिष पाटिल डीसीपी ट्रांस हिंडन, एसएनतिवारी डीसीपी ग्रामीण, प्रताप​ सिंह एसीपी, सूर्यबली मौर्य एसीपी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment