लखनऊ/मेरठ (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश पुलिस की 68वीं वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी प्रतियोगिता-2025 में इस बार भी मेरठ जोन की टीम ने अपनी प्रतिभा और तकनीकी दक्षता का लोहा मनवाया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित इस प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मेरठ जोन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की तीनों ही प्रमुख श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल किया।
तकनीकी प्रतियोगिता में मेरठ जोन की चौथी बार ओवरऑल जीत, पुलिस विभाग में मजबूत पहचान का प्रमाण
टीम का यह लगातार चौथा ओवरऑल विजेता बनना इस बात का प्रमाण है कि तकनीकी क्षेत्र में मेरठ जोन की टीम पुलिस विभाग के भीतर एक मजबूत और सशक्त पहचान बना चुकी है।
प्रतियोगिता में मेरठ जोन की ओर से निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार, मु०आ० दीपक कुमार और आरक्षी अंकित कुमार ने भाग लिया। इन सभी ने कठिन प्रतियोगिता में श्रेष्ठता दिखाते हुए मेरठ जोन को गौरवान्वित किया।
मेरठ जोन की तकनीकी टीम ने डीआईजी से की शिष्टाचार भेंट
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mds-students-at-its-dental-college/
प्रतियोगिता के बाद 28 जुलाई को टीम के सभी सदस्यों ने डीआईजी कलानिधि नैथानी से शिष्टाचार भेंट की, जहां वरिष्ठ अधिकारी ने उनकी मेहनत, समर्पण और रचनात्मक योगदान की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
डीआईजी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल टीम के लिए बल्कि पूरे मेरठ जोन के लिए गर्व का विषय बन गई है और अन्य पुलिस इकाइयों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।