त्योहारों पर चौकस रहेगा Meerut रेंज Police तंत्र, अपराध नियंत्रण पर डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी के सख्त तेवर

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Meerut Range Police to Stay Vigilant During Festivals IMAGE CREDIT TO POLICE

मेरठ (शिखर समाचार) स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और आगामी जन्माष्टमी व चेहलुम जैसे बड़े पर्वों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मेरठ रेंज पुलिस ने कमर कस ली है। बुधवार को डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा और सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों व यातायात निरीक्षकों के साथ गूगल मीट के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में शासन की जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए।

त्योहारों से पहले सतर्कता के सख्त निर्देश, सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने पर जोर

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-rains-for-the-third-time-in-a-week-135675638.html

डीआईजी ने संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल, होटल, सराय, बाजार और भीड़भाड़ वाले सभी क्षेत्रों का त्योहारों से पहले गहन निरीक्षण कराने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके। हांडी फोड़ कार्यक्रम और शोभा यात्राओं के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के साथ धर्मगुरुओं व आयोजकों से पहले ही बैठक कर सभी कार्यक्रमों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की बात कही गई।

भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन, बैरिकेटिंग और फुट पेट्रोलिंग को मजबूत बनाने का आदेश दिया गया। हत्या व लूट के लंबित मामलों के अनावरण, इनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और छह माह से अधिक पुराने प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर भी जोर रहा। महिला संबंधी अपराधों में बरामदगी व साक्ष्य संकलन को प्राथमिकता देने, नाबालिगों की बरामदगी के लिए विशेष टीम बनाने और दहेज हत्या, बलात्कार, पॉक्सो व एससी/एसटी एक्ट के मामलों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए गए।

सशक्त अभियान और त्वरित न्यायालयीन कार्रवाई के साथ सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी का निर्देश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/20-officer-of-uttar-pradesh-police-became-ips/

अभियान ऑपरेशन पहचान, ऑपरेशन विवेचना, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन एचएस, ऑपरेशन शस्त्र और ऑपरेशन जालसाज को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। आईजीआरएस पोर्टल और जनसुनवाई में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, माल-मुकदमाती का त्वरित निपटारा और न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई। सोशल मीडिया की सतत निगरानी और किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन करने पर भी जोर रहा।

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बेगमपुल से परतापुर तक दिल्ली रोड पर विशेष कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया, ताकि यात्रियों को लंबा रास्ता न तय करना पड़े। साथ ही, तीन सवारी पर सख्त नियंत्रण के निर्देश भी जारी किए गए। डीआईजी ने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा।

Share This Article
Leave a comment