मुरादनगर (शिखर समाचार)।
आईटीएस डेंटल कॉलेज में एमडीएस कोर्स में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा, वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. देवी चरण शेट्टी और मुख्य अतिथि एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य प्रो. डॉ. आर सी गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई।
आईटीएस कॉलेज में स्वागत समारोह: डीन और मुख्य अतिथि ने छात्रों को किया प्रेरित
कॉलेज की डीन डॉ. सोनाली तनेजा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. शेट्टी ने नए छात्रों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें शिक्षकों से मिलवाया। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. आर सी गुप्ता ने छात्रों से कहा कि मेडिकल फील्ड में कुछ कर दिखाने के लिए समर्पण और निरंतर अभ्यास जरूरी है। उन्होंने आईटीएस कॉलेज की तारीफ करते हुए इसे देश के बेहतरीन डेंटल कॉलेजों में एक बताया।
आईटीएस कॉलेज में नए छात्रों का भव्य स्वागत
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/hapur-criminal-with-%e2%82%b950k-reward-caught/
वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने नए छात्रों को आईटीएस परिवार में शामिल होने की बधाई दी और बताया कि यह कॉलेज बीते छह साल से इंडिया टुडे सर्वे में उत्तर भारत का नंबर-वन प्राइवेट डेंटल कॉलेज बना हुआ है। साथ ही यह तीन बार NAAC से ‘ए’ ग्रेड प्राप्त कर चुका है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवा चुका है।
इस मौके पर एक इंटरैक्टिव सत्र भी हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी पढ़ाई से जुड़े सपनों और विचारों को खुलकर साझा किया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, स्वागत और मार्गदर्शन का माहौल देखने को मिला।