गाजियाबाद (शिखर समाचार)। मेयर सुनीता दयाल ने गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में होने वाले 8 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यो का सोमवार को शिलान्यास किया। विजय नगर में एनएच- 9 से तिगरी गोल चक्कर, ताज हाईवे की सर्विस रोड का डेंस द्रव सड़क सुधार एवं इंटरलॉक टाईल्स से सड़क पटरी का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसमें लगभग 7 करोड़ 20 लाख की लागत आएगी।
मेरठ रोड विकास नगर में 61 लाख और बजरिया रेलवे रोड पर 72 लाख के सड़क-नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न
इसके अलावा वार्ड 50 मेरठ रोड विकास नगर में अनिल चौहान के मकान से जय भगवान के सामने वाली कच्ची रोड पर सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसमें लगभग 61 लाख की लागत आएगी। वार्ड 33 बजरिया मुख्य मार्ग पर गोल टी स्टाल से रेलवे रोड तक डेंस से सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया, जिसमें लगभग 72 लाख की लागत आएगी।
जनता के लिए बेहतर सड़कें: मेयर सुनीता दयाल ने शहर में व्यापक विकास कार्यों का शुभारंभ किया
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/soybean-crop-damaged-in-raisen/
मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि इन सभी कार्यों की बहुत ही ज्यादा आवश्यता थी। 15वें वित्त की निधि से इन कार्य की अनुमति प्रदान करते हुए निविदा कराकर शिलान्यास किया गया है। क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए यह कार्य किये जा रहे है, जिससे जनता को आने जाने में कोई परेशानी न हो सके। इन रास्तों पर बहुत लम्बे समय से विकास नहीं होने के कारण बुरी हालत हो चुकी थी, जिसकी आवश्यकता को देखते हुए यह विकास कार्य जनता को समर्पित किये गए है। विजय नगर एनएच- 9 से तिगरी तक सर्विस रोड की भी सड़क और साईड पटरी का कार्य किया जाएगा, जिससे शहर में आने जाने वाले लोगो को शहर साफ और सुंदर दिखे। इस दौरान पार्षद धीरेन्द्र यादव, पार्षद सुमनलता पाल, वीर सिंह जाटव, देवेन्द्र पाल, अजय कालरा, सहायक अभियंता श्याम सिंह, अवर अभियंता प्रीति बंसल, तेजेंदर सिंह बत्रा, एसपी सिंह ओबरॉय, प्रेम लता कोर, सुरेन्द्र पाल, पवन वर्मा, ललित कपूर, कुंज बिहारी, नितिन रावत आदि उपस्थित रहे।