बिजनौर (शिखर समाचार) नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद कोतवाली नहर मार्ग पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग सहम गए और दहशत के माहौल में घरों से बाहर निकल आए। इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गंधक–पोटाश की चिंगारी बनी मौत का कारण: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, मजदूर की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार जलालाबाद नहर मार्ग पर शिफा फायर वर्क्स नाम से पटाखा फैक्ट्री संचालित है। मंगलवार को फैक्ट्री परिसर में गंधक और पोटाश को छानने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान रसायनों के आपसी घर्षण से अचानक तेज विस्फोट हो गया। धमाके की चपेट में आकर वहां काम कर रहा मजदूर सुधीर कुमार (35), निवासी पाड़ला, किरतपुर गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट के चलते फैक्ट्री का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फैक्ट्री संचालक इमरान, निवासी झालू, ने फैक्ट्री के वैध होने और सभी आवश्यक विभागीय लाइसेंस होने का दावा किया है, हालांकि पुलिस द्वारा लाइसेंस से जुड़े दस्तावेजों और फैक्ट्री में अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में विस्फोट गंधक और पोटाश के मिश्रण के दौरान होना प्रतीत हो रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
