Noida में लोन दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, सेक्टर-16 से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 11 गिरफ्तार, डायरेक्टर पति-पत्नी फरार

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Major Loan Scam Uncovered in Noida IMAGE CREDIT TO POLICE

नोएडा (शिखर समाचार)
नोएडा के सेक्टर-16 स्थित एक कॉर्पोरेट बिल्डिंग में चल रहे हाई-प्रोफाइल फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है, जहां से देशभर के 250 से अधिक लोगों से लोन के नाम पर ठगी की जा चुकी है। साइबर क्राइम, थाना फेज-1 और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस कॉल सेंटर को संचालित करने वाले डायरेक्टर गौरव जोशी और उनकी पत्नी नेहा फिलहाल फरार हैं। यह गिरोह लोगों को 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन देने का झांसा देता था और फिर उनसे प्रोसेसिंग, जीएसटी, बीमा व रजिस्ट्रेशन के नाम पर रकम ऐंठता था।

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: 11 आरोपी गिरफ्तार, लाखों लोगों का डेटा और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/doctor-interview-ghaziabad-news-c-30-1-gbd1012-693002-2025-08-05

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम सिंह, अमन, केशव कुमार झा, अरमान चौधरी, मोहित, राहुल सिंह, फिरोज खान, राहुल कुमार, अक्षय कुमार मिश्रा, पंकज सिंह और दिव्या शामिल हैं, जो कॉलिंग से लेकर दस्तावेज भेजने और पैसे वसूलने तक की भूमिका निभा रहे थे। पुलिस ने मौके से 43 लैंडलाइन फोन, 21 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 61 सिम कार्ड, 36 खाली सिम लिफाफे और 10 फाइलें बरामद की हैं, जिनमें देश के लाखों लोगों का संवेदनशील डेटा मौजूद है।

लोन के नाम पर ठगी का पर्दाफाश: डेटा खरीदकर चलाया जा रहा था फर्जी कॉल सेंटर, नोएडा से हुआ भंडाफोड़

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-development-authoritys-initiative/

फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब बैंगलोर निवासी एक व्यक्ति ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उसे एक डेस्क फोन से लोन के नाम पर कॉल आया था। जांच के दौरान कॉल की IMEI लोकेशन ट्रैक कर पुलिस टीम नोएडा पहुंची और कई दिन की निगरानी के बाद छापेमारी की गई। वॉट्सऐप चैट्स की जांच में पता चला कि आरोपी अवैध वेंडरों से डेटा खरीदते थे और उसे एक्सेल शीट के माध्यम से स्टोर कर उपयोग करते थे। पुलिस ने गिरोह के बैंक खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और ठगी के शिकार पीड़ितों से संपर्क साधा जा रहा है। डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक फरार दंपती की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम भेजी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment