ऑपरेशन नकेल में मेरठ परिक्षेत्र की बड़ी कार्रवाई, 928 वाहन नो पार्किंग में चालान, 51 वाहन सीज

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Major action in Meerut zone under Operation Nakal IMAGE CREDIT TO POLICE

मेरठ (शिखर समाचार)
डीआईजी मेरठ रेंज के निर्देशन में 23 से 30 नवंबर 2025 तक संचालित विशेष अभियान ऑपरेशन नकेल के अंतर्गत परिक्षेत्र की स्थानीय पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु व्यापक कार्रवाई की गई है। अभियान के अंतर्गत सभी जनपद प्रभारियों ने सड़कों पर अनुशासन और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी रखी।

यातायात अभियान: मेरठ परिक्षेत्र में 928 वाहनों पर कसी कार्रवाई की कमर

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-air-pollution-aqi-reaches-critical-levels-residents-suffer-40051391.html

अभियान के दौरान नो पार्किंग उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद मेरठ में 327, बुलंदशहर में 364, बागपत में 94 और हापुड़ में 143 वाहनों का चालान किया गया। इस प्रकार पूरे मेरठ परिक्षेत्र में कुल 928 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।

इसी अभियान के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस या फर्जी लाइसेंस के वाहनों को भी नहीं बख्शा गया। मेरठ में 249, बुलंदशहर में 110, बागपत में 109 और हापुड़ में 54 ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध चालान दर्ज किए गए। कुल मिलाकर परिक्षेत्र में 522 चालान बिना डीएल या फर्जी लाइसेंस पर किए गए।

WhatsApp Image 2025 11 25 at 8.36.47 PM 1

वहीं शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, तेज रफ्तार और बिना लाइसेंस जैसी गंभीर यातायात नियम उल्लंघनों पर सख्ती दिखाते हुए मेरठ में 11, बुलंदशहर में 23, बागपत में 4 और हापुड़ में 13 वाहनों को सीज किया गया। अभियान के दौरान कुल 51 वाहनों को सीज किया गया है।

अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई भी पूरे परिक्षेत्र में तेज़ी से की गई। सभी जनपद प्रभारियों ने व्यस्त इलाकों में अतिक्रमण हटाकर यातायात सुचारू बनाने का प्रयास किया। साथ ही, नगर और देहात क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया और सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।

Share This Article
Leave a comment